संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ और समर्थन में देशभर में प्रदर्शन थमे नहीं हैं। कुछ लोगों ने इस कानून के बारे में एक राय कायम करने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है। उन्हीं में एक पत्रकार सुधीर चौधरी भी हैं। सुधीर चौधरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सीएए को लेकर एक ऑनलाइन पोल कराया। उन्होंने सवाल पूछा- क्या आप संशोधित नागरिकता कानून का समर्थन करते हैं? पोल में 'हां' और 'नहीं' दो विकल्प दिए गए। सुधीर चौधरी ने इसके बारे में स्पष्ट किया है कि यह एक साप्ताहिक पोल है। खबर लिखे जाने पोल के लिए दो दिन का समय और बाकी था और हां के विकल्प को 43.6 फीसदी लोगों ने चुना था, वहीं, नहीं के विकल्प 56.4 फीसदी क्लिक आए थे। इसके लिए 2 लाख 51 हजार 818 वोट पड़े थे।
पोल में पोल नें 'नहीं' के विकल्प पर ज्यादा प्रतिक्रियाएं आने पर सुधीर चौधरी ने एक और ट्वीट कर ऑनलाइन बूछ कैप्चरिंग का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''क्या आपने कभी ट्विटर पर नतीजों की हेराफेरी देखी है? इसे देखें। इसे ऑनलाइन बूथ कैप्चरिंग कहते हैं, जोकि ट्रोल्स से सीएए के खिलाफ वोट करवा रही है ताकि जनता की सच्ची राय को अगवा कर सोच थोपी जा सके। यह निंदनीय है!''
सुधीर चौधरी ने इस ट्वीट के साथ एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है, जिसमें पोल को लेकर कुछ यूजर्स के रिएक्शंस हैं, जिनमें वे रिजल्ट और रीट्वीट को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। वहीं, सुधीर चौधरी के इस ट्वीट पर वह यूजर्स के द्वारा ट्रोल किए जा रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ''यहा भी नैनो चिप खोज लिया।''
इसी तरह और भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं-