कौन हैं मानव आहूजा?, लोकल से ग्लोबल से मंत्र

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 1, 2025 16:21 IST2025-01-01T16:20:12+5:302025-01-01T16:21:03+5:30

Success Story: लोकल से ग्लोबल का उनका मंत्र छोटे और मंझले कारोबारियों के लिए उम्मीद की किरण बन गए हैं।

Success Story india kota Who is Manav Ahuja Solves big challenges in an easy way local to global | कौन हैं मानव आहूजा?, लोकल से ग्लोबल से मंत्र

file photo

Highlightsकैसे आपका बिजनेस इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बना सकता है।इंटरनेशनल बिजनेस की हर समस्या का समाधान देंगे।

नई दिल्लीः जब बात आती है एक्सपोर्ट और इंटरनेशनल बिजनेस की, तो एक नाम जो तेजी से चर्चा में है, वो है डॉ. मानव आहूजा। राजस्थान के कोटा में शानदार इवेंट के बाद अब ये इंटरनेशनल बिजनेस के द्रोणाचार्य महाराष्ट्र के ठाणे में धमाल मचाने वाले हैं। डॉ. आहूजा की खासियत है कि वो बिजनेस की बड़ी-बड़ी चुनौतियों को आसान बना देते हैं। लोकल से ग्लोबल का उनका मंत्र छोटे और मंझले कारोबारियों के लिए उम्मीद की किरण बन गए हैं। ठाणे में होने वाले इस इवेंट में वो एक्सपोर्ट बिजनेस की बारीकियों पर चर्चा करेंगे और ये बताएंगे कि कैसे आपका बिजनेस इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बना सकता है।

राजस्थान से ठाणे तक सफर

डॉ. आहूजा ने राजस्थान के कोटा में अपने इवेंट से कारोबारियों का दिल जीत लिया। वहां उन्होंने सैकड़ों लोगों को इंटरनेशनल मार्केटिंग, फाइनेंस और बिजनेस एक्सपोर्ट के गुर सिखाए। अब वो ठाणे में अपनी मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं।

लोकल से ग्लोबल की मुहिम
डॉ. आहूजा का कहना है, "इंटरनेशनल मार्केट में कदम रखना मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं। सही रणनीति, सही मार्गदर्शन और मेहनत से आप अपने बिजनेस को ग्लोबल बना सकते हैं।"

ठाणे में कब और कहां?

ये खास इवेंट 5 जनवरी 2025 को *फॉर्च्यून पार्क लेक सिटी, ठाणे* में होगा। यहां डॉ. आहुजा एक्सपोर्ट और इंटरनेशनल बिजनेस की हर समस्या का समाधान देंगे।

क्यों है चर्चा में? 

डॉ. आहूजा को लोग इंटरनेशनल बिजनेस का द्रोणाचार्य कह रहे हैं। उनकी गहरी समझ और अनुभव ने हजारों लोगों को अपने सपने पूरे करने का हौसला दिया है।  तो अगर आप भी अपने बिजनेस को "लोकल से ग्लोबल" ले जाना चाहते हैं, तो ये इवेंट आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है। तैयार हो जाइए, ठाणे में एक नया इतिहास बनने वाला है!

Web Title: Success Story india kota Who is Manav Ahuja Solves big challenges in an easy way local to global

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे