जब टीचर ने लिया मिया खलीफा का नाम, ठहाकों से गूंज उठी पूरी क्लास, वायरल हुआ VIDEO

By रजनीश | Updated: April 12, 2019 16:50 IST2019-04-12T16:50:56+5:302019-04-12T16:50:56+5:30

स्कूल-कॉलेज में स्टूडेंट्स कई तरह के प्रैंक्स करते हैं। कभी अपने साथियों से तो कभी टीचर से। मनीपाल यूनिवर्सिटी के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स और टीचर के बीच का एक प्रैंक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

students prank professor mia khalifa attendance | जब टीचर ने लिया मिया खलीफा का नाम, ठहाकों से गूंज उठी पूरी क्लास, वायरल हुआ VIDEO

जब टीचर ने लिया मिया खलीफा का नाम, ठहाकों से गूंज उठी पूरी क्लास, वायरल हुआ VIDEO

सोशल मीडिया के बढ़ते दौर में हंसी मजाक के लिए लोग हर दिन कोई न कोई नया जुगाड़ खोजते रहते हैं। इन्हीं जुगाड़ में से एक को नाम दिया गया है प्रैंक। जयपुर की मनीपाल यूनिवर्सिटी के बच्चों ने ऐसा प्रैंक किया जिसे देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे...

स्कूल-कॉलेज में स्टूडेंट्स कई तरह के प्रैंक्स करते हैं। कभी अपने साथियों से तो कभी टीचर से। मनीपाल यूनिवर्सिटी के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स और टीचर के बीच का एक प्रैंक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

स्टूडेंट्स ने टीचर के साथ अटेंडेंस प्रैंक किया। इस प्रैंक वीडियो में प्रोफेसर का रिएक्शन देखते बनता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि क्लास में टीचर अटेंडेंस ले रहा है, औऱ एक-एक करके वो स्टूडेंट्स का नाम ले रहे हैं। उसी बीच में टीचर नाम बोलते हैं मिया खलीफा। जिसके बाद स्टूडेंट्स उछल-उछलकर हंसने लगे। 

स्टूडेंट्स तो पूरे मजे के मूड में थे, क्योंकि मौका देखकर अटेंडेंस शीट में नाम तो उन्होंने ही जोड़ा था। बस फिर क्या था..  मिया खलीफा नाम सुनते ही सारी क्लास तेजी से हंसने लगी वहीं टीचर बच्चों को हैरानी से देखता रहा।

देखें वीडियो-

कौन है मिया खलीफा?
मिया खलीफा पॉपुलर अमेरिकन पॉर्न स्टार रही हैं। पॉर्न हब ने उन्होंने नंबर वन वर्ल्ड रैंक दिया था।

Web Title: students prank professor mia khalifa attendance

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे