मकड़ी का इंसानों जैसा चेहरा, लोगों ने कहा- असली वाला स्पाइडर मैन, देखें वायरल वीडियो  

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2019 14:33 IST2019-07-20T14:33:27+5:302019-07-20T14:33:27+5:30

मकड़ी को चीन के हुनान के युआनजियांग शहर में एक छोटे से पौधे पर चलता देखा गया। इस मकड़ी को एक ली नाम की महिला ने ढूंढा था।

Spider with human face caught in China viral video people says Has spiderman been found | मकड़ी का इंसानों जैसा चेहरा, लोगों ने कहा- असली वाला स्पाइडर मैन, देखें वायरल वीडियो  

मकड़ी का इंसानों जैसा चेहरा, लोगों ने कहा- असली वाला स्पाइडर मैन, देखें वायरल वीडियो  

Highlightsमकड़ी की पीठ पर काली रेखाएं इंसान के बालों से काफी मिलती जुलती है। वीडियो को शेयर कर कैप्शल में लिखा है- 'स्पाइडरमैन मिल चुका है?'

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मकड़ी की तस्वीर और वीडियो वायरल हो रही है। इसकी मकड़ी का चेहरा इंसान जैसा है। चीन में देखे गई इस मकड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग इसको असली वाला स्पाइडर मैन बुला रहे हैं। वीडियो में हरे रंग की मकड़ी को देख सकते हैं जिसका चेहरा बिलकुल इंसानों जैसा लग रहा है। 

वीडियो को चाइना डेली ने अपने पेज पर शेयर किया है। अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक मकड़ी को हुनान के युआनजियांग शहर में एक छोटे से पौधे पर चलता देखा गया। इस मकड़ी को एक ली नाम की महिला ने ढूंढा था। जिसने कहा है कि कि मकड़ी की पीठ पर काली रेखाएं इंसान के बालों से काफी मिलती जुलती है। 

वीडियो को शेयर कर कैप्शल में लिखा है- 'स्पाइडरमैन मिल चुका है? चीन के हुनान में मकड़ी को इंसान जैसे चेहरे में देखा गया। जो चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसको  Venom लिख रहे हैं। 

आप भी देखें ट्वीट 

Web Title: Spider with human face caught in China viral video people says Has spiderman been found

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे