पटनाः बिहार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा गुरुवार को उस समय अपना आपा खो बैठे, जब उनकी एसयूवी को पुलिस ने विधानसभा परिसर के अंदर रोक लिया।
मिश्रा, जो नीतीश कुमार कैबिनेट में श्रम संसाधन मंत्री हैं का एक पुलिस वाले के साथ विवाद हो गया, जब उन्होंने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। मंत्री के अनुसार, उनकी कार को 'एसपी, डीएम' के वाहनों को रास्ता देने के लिए रोका गया था। वीडियो में एक उग्र मिश्रा चिल्लाते हुए और मौके पर मौजूद पुलिस से पूछताछ कर रहे हैं कि उनकी कार को रोकने के पीछे का कारण क्या है।
"एसपी, डीएम के लिए हमको रोकोगे ... हम सरकार हैं। ये अधिकारी यहां खड़े हैं, जब तक इन्हें निलंबित नहीं किया जाता, मैं सदन (बिहार विधानसभा) में प्रवेश नहीं करूंगा। जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि जिस अधिकारी ने गाड़ी रोकी वह थोड़ा मेंटल है। कांग्रेस के एमएलसी ने कहा कि अफसरशाही चरम पर है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कई बार कहा है कि यहां पर अफसरशाही हावी है। तेजस्वी यादव ने खुलेआम कहा है कि सरकार बनते ही इन्हें सजा देंगे। इनका मन बढ़ गया है। मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा की मंत्री बड़ा है या कलेक्टर या एसपी।