लाइव न्यूज़ :

गोताखोरों ने खोज निकाला 'सोने का जहाज', कीमत अंबानी की संपत्ति से तीन गुना ज्यादा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 21, 2018 17:09 IST

मुकेश अबानी की संपत्ती से तीन गुना सोना लदा हुआ जहाज को दक्षिण कोरिया की एक रेस्क्यू टीम ने खोज निकाला है। जी हां आपको ये पढ़ कर आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन ऐसा हुआ है। साल 1905 में जब रूस और जापान के बीच युद्ध हो रहा था तब इस जहाज को जान बुझ कर समुंद्र में डूबो दिया गया था। बताया जा रहा है कि रूस चाहता था कि ये जहाज किसी भी तरह से जापान के हाथ में न आए। इसलिए जापानी सेना के हाथ में बचाने के लिए रूस ने इस जहाज को समुंद्र में डूबा दिया। 

Open in App

मुकेश अबानी की संपत्ती से तीन गुना सोना लदा हुआ जहाज को दक्षिण कोरिया की एक रेस्क्यू टीम ने खोज निकाला है। जी हां आपको ये पढ़ कर आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन ऐसा हुआ है। साल 1905 में जब रूस और जापान के बीच युद्ध हो रहा था तब इस जहाज को जान बुझ कर समुंद्र में डूबो दिया गया था। बताया जा रहा है कि रूस चाहता था कि ये जहाज किसी भी तरह से जापान के हाथ में न आए। इसलिए जापानी सेना के हाथ में बचाने के लिए रूस ने इस जहाज को समुंद्र में डूबा दिया। 

ब्लूमबर्ग के खबर के मुताबिक फिलहाल भारतीय अरबपती मुकेश अंबानी की संपत्ती कुल 44.3 बिलियन डॉलर है जबकी इस जहाज पर लदे सोने की कीमत 133 बिलियन डॉलर है। ये कीमत वर्तमान चल रहे सोने के भाव के अनुसार है। इस जहाज को गोताखोरों की मदद से कई सालों से खोजा जा रहा था। लेकिन कुछ दिन पहले (14 जुलाई 2017) दक्षिण कोरिया ने इसे खोज निकाला है।

दक्षिण कोरिया के समुंद्री तट उल्लेउनगडो के पास धरती से करीब 434 मीटर नीचे इस जहाज के मलबे पता लग पाया। इस जहाज का नाम डिमिट्री डोंसकोई है। डूबने के कुल 113 साल बाद इस जहाज का पता लगा पाया है। इस खबर के बाद रूस मांग कर रहा है कि इस खजाने को उनके हवाले कर दिया जाय। 

खोज करने वाले टीम ने कहा कि जहाज के मलबे की पूरी तरह जांच की गई है। टीम का कहना है कि उन्होंने इस जहाज पर डोंसकोई लिखा देखा है और वे आश्वस्त हैं कि ये वही जहाज है जिसकी हम सालों से तालाश कर रहे थे। टीम के गोताखोरों ने कहा कि जहाज का निचला हिस्सा खराब हो गया है लेकिन ऊपरी हिस्सा अभी ठीक है। जहाज पर लगे हुए तोपें, मशीन गन, एंकर और स्टीयरिंग व्हील के ढांचे को साफ देखा जा सकता है, हालांकि उन्हें पानी में जंग खा रहे हैं। इस जहाज को समुंद्र तल से निकालने के लिए चीन, कनाडा और ब्रिटेन की कंपनीयों से बात की जा रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस जहाज पर लगभग 200 टन सोना लदा था।

इस जहाज को साल 1883 में लॉन्च किया गया था। रूस ने युद्ध के वक्त साल 1904 मे इसे जापान की ओर लाया था। साल 1905 में जब जापानी सेना ने इस जहाज को देखा तो इसे कब्जे में करने की कोशिश की। इसके बाद जापान और रूस के बीच भयंकर युद्ध हुआ। इस युद्द को सुशिमा वार के नाम से जाना जाता है। युद्ध में रूस को भयंकर नुकसान का सामना करना पड़ा।

आंकड़ो के मुताबिक इस युद्ध में रूस के 4500 सैनिक मारे गए और लगभग 38 से 21 जहाज डूब गए थे। रूसी सेना ने डोंसकोई को युद्ध क्षेत्र के भगाने की पुरजोर कोशिश की और वे कामयाब भी रहे। लेकिन जापानी सेना ने इसे फिर से घेर लिया और लड़ाई फिर से शुरू हो गई। जापान ने इस जहाज पर सवार सभी 60 रूसी सदस्य को मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद रूसीयों ने जापान के सामने सरेंडर कर दिया। हालांकि रूस इस जहाज को डुबोने में कामयाब हो गया था। इस जहाज को अक्टूबर-नवंबर में निकालने की कोशिश की जाएगी। 

रिपोर्ट- विक्रमादित्य सिंह सोलंकी

टॅग्स :दक्षिण कोरियामुकेश अंबानी
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वTrump-Xi Jinping Meeting: राष्ट्रपति ट्रंप से 6 साल बाद शी जिनपिंग की मुलाकात, चीनी राष्ट्रपति ने कहा- 'हम दोनों को दोस्ती के रास्ते पर चलना चाहिए'

कारोबारत्योहार पर बड़ी खबर?, वित्त वर्ष 2029-30 तक 45000 करोड़ रुपये का निवेश, 26 नए वाहन और लाखों नौकरी, दक्षिण कोरिया की वाहन विनिर्माता हुंदै मोटर कंपनी की घोषणा

कारोबारबदरीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन, 10 करोड़ रुपये दान, 100 कमरों के अतिथि गृह का निर्माण, उत्तराखंड पहुंचे रिलायंस इंडस्ट्रीज अध्यक्ष मुकेश अंबानी

कारोबारकौन हैं अरविंद श्रीनिवास, आदित पलिचा और कैवल्य वोहरा, अमीर लोगों की सूची में शामिल, आखिर क्या करते हैं युवा उद्यमी

कारोबारTop 100 Richest Indians 2025: ये हैं भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन, आ गई रईस परिवारों की नई लिस्ट

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल