दावा: पाकिस्तान पीएम इमरान खान और राहुल गांधी के विचार RSS को लेकर मिलते-जुलते हैं, देखें वायरल वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: October 4, 2019 05:38 PM2019-10-04T17:38:57+5:302019-10-04T17:38:57+5:30

वायरल वीडियो में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कह रहे हैं कि भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS ) के आजीवन सदस्य हैं।

social media claims pak pm imran khan and congress rahul gandhi think same about rss | दावा: पाकिस्तान पीएम इमरान खान और राहुल गांधी के विचार RSS को लेकर मिलते-जुलते हैं, देखें वायरल वीडियो

दावा: पाकिस्तान पीएम इमरान खान और राहुल गांधी के विचार RSS को लेकर मिलते-जुलते हैं, देखें वायरल वीडियो

Highlightsवायरल वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं,  RSS चाहता है कि भारत का संविधान खत्म कर दिया जाए और इस देश को नागपुर से चलाया जाए।इमरान खान ने RSS को लेकर ये भाषण यूएन में दिया था।

ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान पीएम इमरान खान और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के बारे में एक जैसा ही विचार रखते हैं।  राहुल गांधी औरइमरान खान के बायन को कोलाज कर वीडियो बनाया गया है। जिसमें एक और इमरान खान यूएन के अपने भाषण में आरएसएस की आलोचना कर रहे हैं तो वहीं दूसरे ओर राहुल गांधी भी आरएसएस के बारे में अपने विचार रख रहे हैं। 

वीडियो को गीतिका नाम की एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, देखिए राहुल गांधी और इमरान खान के विचार  RSS को लेकर कितने मिलते-जुलते हैं। गीतिका के ट्विटर पर 40 हजार फॉलोअर्स हैं।

इमरान खान RSS के लिए क्या कह रहे हैं?

वायरल वीडियो में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कह रहे हैं, RSS क्या है? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आजीवन सदस्य हैं। RSS एक ऐसी संस्था है, जो डॉल्फ हिटलर से प्रेरित है। ये रंग-भेदभाव में विश्वास करते हैं।  RSS मुस्लिमों को दबाकर रखने में विश्वास करते हैं। ये मुस्लिमों से नफरत करते हैं। पिछली कांग्रेस सरकार के गृहमंत्री ने कहा था कि आरएसएस के कैंपों में आतंकी तैयार किए जाते हैं। इमरान खान ने RSS को लेकर ये भाषण यूएन में दिया था। 

राहुल गांधी RSS के लिए क्या कह रहे हैं?

वायरल वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं,  RSS चाहता है कि भारत का संविधान खत्म कर दिया जाए और इस देश को नागपुर से चलाया जाए। नरेन्द्र मोदी जी फ्रंट से मोहन भागवत जी पीछे से...रिमोट कंट्रोल ये इनकी सोच है। RSS भारत को बदलना चहता है। ऐसा कोई संस्था नहीं है भारत में जो भारत के संविधान कब्जा करना चाहती हो। 

(नोट- ये खबर सोशल मीडिया पर चल रही वीडियो के आधार पर लिखी गई है)

Web Title: social media claims pak pm imran khan and congress rahul gandhi think same about rss

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे