शख्स ने हटाया चप्पल तो फन मार खड़ा हो गया खतरनाक सांप और फिर....देखें वीडियो

By आजाद खान | Updated: July 11, 2023 22:31 IST2023-07-11T22:26:26+5:302023-07-11T22:31:50+5:30

वीडियो देख कई यूजर्स ने अलग-अलग रिएक्शन्स भी दिए है। एक यूजर ने लिखा है कि 'मैं तो हमेशा बिना देखे ही चप्पल पहनता हूं।'

snake hide behind slipper and stand when footwear removed man shoot video | शख्स ने हटाया चप्पल तो फन मार खड़ा हो गया खतरनाक सांप और फिर....देखें वीडियो

फोटो सोर्स: Instagram @animal_lover_wagad

Highlightsइंटरनेट पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक चप्पल के नीचे एक सांप को देखा गया है। इस वीडियो को अब तक 37 हजार लाइक्स मिल चुकी है।

Viral Video:  इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक चप्पल के नीचे से सांप निकलते हुए देखा गया है। ये बरसात का सीजन चल रहा है और इस सीजन में सांप और बिच्छू निकलते रहते है जो कभी न कभी और किसी हालत में इंसानों के सामने आते रहते है। 

आमतौर पर आप किसी सांप को जूता, हेलमेट और गाड़ी में छिपा हुआ पाते है लेकिन इस बार एक सांप को चप्पल के नीचे देखा गया है। ऐसे में अगर सावधानी नहीं बरती गई होती तो कुछ घटना घट सकती थी। 

क्या दिखा वीडियो में 

सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक शख्स वीडियो रिकॉर्ड करते हुए अपने चप्पल को हटाता है। ऐसे में जैसे ही वह चप्पल के पास पहुंचता है सांप को चप्पल के अंदर छुपते हुए देखा जा सकता है। ऐसे में जैसे ही शख्स चप्पल को उठाता है वहां एक सांप नजर आता है। 

चप्पल के हटने के बाद सांप भी अलर्ट हो जाता है और वह तुरंत फन निकालकर खड़ा हो जाता है। हालांकि वह वीडियो बनाने वाले को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है लेकिन बरसात के इस सीजन में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए ताकि उनके यहां ऐसी घटना न घटे। 

यूजर्स ने दिए अलग-अलग प्रतिक्रिया

इस वीडियो को दो जुलाई को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा 'ओएमजी।' ऐसे में जब से इस वीडियो को शेयर किया गया है तब से इसे 37 हजार लाइक्स मिल चुके है। वीडियो को देख इंटरनेट यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि 'मैं तो हमेशा बिना देखे ही चप्पल पहनता हूं।' वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया है कि वीडियो पोस्ट करने के लिए धन्यवाद 'आपने लोगों को जागरूक किया है।'
 

Web Title: snake hide behind slipper and stand when footwear removed man shoot video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे