VIDEO: सांप और बिच्छू में हुई जबरदस्त लड़ाई, दबोच लिया मुंह, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: September 17, 2024 14:27 IST2024-09-17T14:27:40+5:302024-09-17T14:27:40+5:30
Snake And Scorpion Fight Video: सोशल मीडिया पर सांप के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं मगर आज सांप और बिच्छू की लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में बिच्छू सांप की गर्दन को जकड़े हुए नजर आ रहा है।

VIDEO: सांप और बिच्छू में हुई जबरदस्त लड़ाई, दबोच लिया मुंह, देखें वायरल वीडियो
Snake And Scorpion Fight Video: सोशल मीडिया पर सांप के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं मगर आज सांप और बिच्छू की लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में बिच्छू सांप की गर्दन को जकड़े हुए नजर आ रहा है। ज्यादातर सांप और नेवले की लड़ाई देखने को मिलती है मगर आज कुछ अलग देखने को मिल रहा है। वीडियो में सांप और बिच्छू की लड़ाई में सांप ने बिच्छू को मुंह में दबा लिया और पलटकर बिच्छू ने सांप की गर्दन को जकड़ लिया और अपने नुकीले पंजे सांप की गर्दन में धसा दिए। इतने लंबें सांप को छोटे से बिच्छू ने नानी याद दिला दी है, इससे ये पता चलता है की 'आपका साइज मैटर नहीं करता', इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rijeshkv_80 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है।