वीडियो: टीचर को नाराज देख परेशान हो गया बच्चा, मनाने के लिए ऐसे किस कर बोला सॉरी

By आजाद खान | Updated: September 13, 2022 17:35 IST2022-09-13T17:33:21+5:302022-09-13T17:35:33+5:30

इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा है,'ऐसा स्कूल मेरे बचपन में क्यों नहीं था।'

small kid kiss angry teacher to say madam sorry ChapraZila status viral video | वीडियो: टीचर को नाराज देख परेशान हो गया बच्चा, मनाने के लिए ऐसे किस कर बोला सॉरी

वीडियो: टीचर को नाराज देख परेशान हो गया बच्चा, मनाने के लिए ऐसे किस कर बोला सॉरी

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बच्चा अपनी नाराज टीचर को मनाते हुए देखा जा रहा है। जब टीचर नहीं मानती है तो वह उसे किस भी करते हुए देखा गया है।

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जो जिसमें एक बच्चा अपनी नाराज टीचर को मनाने की कोशिश कर रहा है। वीडियो में बच्चे को बहुत ही क्यूट अंदाज में अपनी टीचर को सॉरी बोलते हुए देखा गया है। 

जब से यह वीडियो शेयर किया गया है, इसे कई व्यूज मिल चुके है। यही नहीं वीडियो को शेयर करने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अलग-अलग रिएक्शन्स भी दे रहे है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि टीचर गुस्से में होने की एक्टिंग कर रही है और बच्चे को दिखा रही है कि वह उसके द्वारा किए गए शैतानी से नाराज है। वहीं बच्चा टीचर को नाराज देख परेशान हो जाता है और मैडम को मनाने में लग जाता है। 

वीडियो के शुरू हिस्से में देखा गया है कि बच्चा बहुत ही क्यूट अन्दाज में टीचर से सॉरी बोल रहा है और कह रहा है कि अब से वह बदमाशी नहीं करेगा। लेकिन टीचर गुस्सा होने की एक्टिंग करते हुए कहती है कि वह उससे नाराज है। इस पर बच्चा टीचर को किस देकर मनाने की कोशिश करता है। वीडियो का छोटा सा यह क्लिप जमकर वायरल हो रहा है। 

सोशल मीडिया यूजर्स जमकर दे रहे है रिएक्शन्स

आपको बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर जमकर रिएक्शन्स दे रहे है। ऐसे में कोई बच्चे के अन्दाज की तारीफ कर रहा है तो कोई टीचर को ही बदमाश कर रहा है। 

इस वीडियो को ट्विटर पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन में यह लिखा हुआ है,'ऐसा स्कूल मेरे बचपन में क्यों नहीं था।' आपको बता दें कि इस वीडियो को अब तक साढ़े सात लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 
 

Web Title: small kid kiss angry teacher to say madam sorry ChapraZila status viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे