ठळक मुद्देSiya Ram Baba Heart Video: चिता की राख में धड़क रहा है सियाराम बाबा का दिल?Siya Ram Baba Heart Video: जानें कौन हैं सियाराम बाबा, जिनका वीडियो वायरल हो रहा है
Siya Ram Baba Heart Video: भारत के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा जो मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रहते थे, उनका 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अंतिम संस्कार के बाद चिता की राख में दिल धड़कने की बात कही जा रही है। हम इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करते हैं, आपको बता दें सियाराम बाबा का अंतिम संस्कार तेली भट्टयान ग्राम में नर्मदा तट स्थित उनके आश्रम के पास किया गया था। सोशल मीडिया पर अंतिम संस्कार के बाद चिता में दिल धड़कने को चमत्कार बताया जा रहा है, आपको बता दें आज के दौर में इसा वीडियो AI या कंप्यूटर जेनरेटेड हो सकता है।