VIDEO: चिता की राख में धड़क रहा है सियाराम बाबा का दिल?, जानें वायरल वीडियो के पीछे का सच...
By संदीप दाहिमा | Updated: December 16, 2024 19:52 IST2024-12-16T19:52:29+5:302024-12-16T19:52:29+5:30
Siya Ram Baba Heart Video: भारत के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा जो मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रहते थे, उनका 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

VIDEO: चिता की राख में धड़क रहा है सियाराम बाबा का दिल?, जानें वायरल वीडियो के पीछे का सच...
Siya Ram Baba Heart Video: भारत के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा जो मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रहते थे, उनका 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अंतिम संस्कार के बाद चिता की राख में दिल धड़कने की बात कही जा रही है। हम इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करते हैं, आपको बता दें सियाराम बाबा का अंतिम संस्कार तेली भट्टयान ग्राम में नर्मदा तट स्थित उनके आश्रम के पास किया गया था। सोशल मीडिया पर अंतिम संस्कार के बाद चिता में दिल धड़कने को चमत्कार बताया जा रहा है, आपको बता दें आज के दौर में इसा वीडियो AI या कंप्यूटर जेनरेटेड हो सकता है।
सत्य की खोज आप सभी विद्वजन करें*👇
जहां आज का विज्ञान भी नतमस्तक है सियाराम बाबा का शरीर पंचतत्व में विलीन होने बाद भी धड़कने चल रही है क्योंकि बाबा अजर अमर अविनाशी है पूज्य गुरुदेव को कोटि कोटि प्रणाम 🙏🙏🌹🌹* pic.twitter.com/WFEMRFG72G
109 वर्षीय संत सियाराम बाबा: जिन्होंने 10 सालों तक खड़े रहकर किया तप और 12 साल तक रहे मौन। ये मध्य प्रदेश के खरगोन ज़िले के नर्मदा तट पर स्थित भट्याण आश्रम के संत श्री हैं।
इतिहास गवाह है कि भारतीय संतों ने योग और ध्यान के बल पर पूरे विश्व को चौंकाने का काम किया है. pic.twitter.com/PgFt4k93Kw
दुःखद सूचना…
खरगोन- प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा का देवलोक गमन । मोक्षदा एकादशी सुबह ६ बजकर १० मिनट पर ली अंतिम सांस…।
बाबा कुछ दिनों से निमोनिया से चल रहे थे अस्वस्थ्य ।
नर्मदा तट स्थित भट्टयान बुजुर्ग आश्रम में अंतिम सांस ली । ॐ शांति 🙏 pic.twitter.com/fu7AA13VJp