Bihar Girl Reel: 'रील' ले लेता जान, लड़की के पास गिरी 'बिजली', देखें वीडियो

By धीरज मिश्रा | Updated: June 27, 2024 13:46 IST2024-06-27T13:44:42+5:302024-06-27T13:46:38+5:30

Bihar Girl Reel: बरसात के मौसम में फोटो, वीडियो बनाने का शौक एक लड़की को भारी पड़ सकता था।

Sitamarhi Bihar Girl make reel in rain lightning video viral | Bihar Girl Reel: 'रील' ले लेता जान, लड़की के पास गिरी 'बिजली', देखें वीडियो

Photo credit twitter

Highlightsछत पर रील बनाने पहुंची थी लड़की रील बनाने के दौरान पास में गिरी बिजलीपूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Bihar Girl Reel: बरसात के मौसम में फोटो, वीडियो बनाने का शौक एक लड़की को भारी पड़ सकता था। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में देखने में मिल रहा है कि एक लड़की बरसात में छत पर रील बनाने के लिए पहुंची है। किसी गाने पर डांस स्टेप करने ही वाली होती है कि उसके बगल में बिजली गिरती है।

बिजली की आवाज इतनी तेज होती है कि लड़की जान बचाते हुए नीचे की ओर भागती है। इधर, लड़की का रील शूट करने वाले कैमरे में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोगों की ओर से तरह- तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं। पहले आप यह वीडियो देखिए।

बिहार की बताई जा रही है वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को बिहार की सीतामढ़ी की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर यूजर इस वीडियो को शेयर कर लिख रहे हैं कि बिहार के सीतामढ़ी में एक लड़की रील वीडियो बना रही थी, तभी आसमान से बिजली उसके बगल में गिरी। लड़की की जान बाल बाल बच गई। वीडियो में लड़की नाचती हुई दिखाई दे रही है और कुछ ही पलों में उसके बगल में बिजली गिरती है। तुरंत, वह अपने कानों को ढकते हुए सुरक्षित भाग जाती है।

वीडियो पर आई रिएक्शन

इस डरावने वीडियो के बारे में एक्स यूजर्स ने लिखा कि प्रकृति, आपदाओं की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती, सौभाग्य से बिजली पास में गिरी, लेकिन ऊर्जा की मात्रा, बिजली, स्थिर आवेश गैर-जैविक, मानव सहित वस्तुओं को तुरंत जला सकता है। दूसरे ने लिखा कि एक रील बनाने के लिए हमेशा के लिए खुद को एक फोटो फ्रेम में खत्म नहीं करना चाहिए। तीसरे ने लिखा कि वह अपने जीवन के बाकी हिस्सों में कभी भी बारिश में नृत्य नहीं करेगी।

Web Title: Sitamarhi Bihar Girl make reel in rain lightning video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे