'सब के दिलों में ,धड़कना जरूरी नहीं,' वायरल हुआ संजय राउत का ट्वीट तो यूजर बोले- 'बाला साहेब की आत्मा को कष्ट दिया आपने'

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 14, 2019 11:43 IST2019-12-14T11:43:07+5:302019-12-14T11:43:07+5:30

महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी ने एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन नतीजों के बाद दोनों पार्टी के बीच तालमेल ना हो पाने की वजह से दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट गया। 

shiv sena sanjay raut not necessary to good in everyone's heart trolled over his tweet | 'सब के दिलों में ,धड़कना जरूरी नहीं,' वायरल हुआ संजय राउत का ट्वीट तो यूजर बोले- 'बाला साहेब की आत्मा को कष्ट दिया आपने'

'सब के दिलों में ,धड़कना जरूरी नहीं,' वायरल हुआ संजय राउत का ट्वीट तो यूजर बोले- 'बाला साहेब की आत्मा को कष्ट दिया आपने'

Highlightsमहाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार का गठन हो चुका है। तकरीबन एक महीने तक चले महाराष्ट्र के पावर गेम में शिवसेना नेता संजय राउत ने आए दिन शायराना अंदाज में ट्वीट कर विपक्षियों को तंज कसा है।

महाराष्ट्र की सिसायी लड़ाई में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के गठबंधन टूटने के बाद  शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत लगातार तंज भरे ट्वीट करते रहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज (14 दिसंबर) को एक और ट्वीट किया। संजय राउत ने लिखा, सब के दिलों में, धड़कना जरूरी नहीं होता...साहब...कुछ लोगों की आंखों में....खटकने का भी एक अलग मजा होता है।'' तकरीबन एक महीने तक चले महाराष्ट्र के पावर गेम में शिवसेना नेता संजय राउत ने आए दिन शायराना अंदाज में ट्वीट कर विपक्षियों को तंज कसा है। जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहे। महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी ने एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन नतीजों के बाद दोनों पार्टी के बीच तालमेल ना हो पाने की वजह से दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट गया। 

संजय राउत अपने इस ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,  बाला साहब का नाम लेकर आपने जो किया है, उससे उनकी आत्मा को कष्ट दिया है आपने।

एक यूजर ने लिखा, आंखों में खटकना तो फिर भी स्वीकार है। लेकिन प्रियवर नजरों से गिर जाने का भी तुम्हें पूरा अधिकार है! गिरते रहो मित्र!

एक यूजर ने लिखा, ज्यादा लोगों की आंखों में खटकोगे,तो दुनिया एक होकर आपको अलग कर देगी।

महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार का गठन हो चुका है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार(29 नवंबर 2019) को दोपहर बाद औपचारिक रूप से अपना कार्यभार संभाला है। महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 105, कांग्रेस को 44, शिवसेना को 56 और एनसीपी को 54 सीट मिले थे। 

Web Title: shiv sena sanjay raut not necessary to good in everyone's heart trolled over his tweet

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे