VIDEO: शेरनी का गुस्सा देख दुम-दबाकर भागा शेर, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: August 1, 2025 20:57 IST2025-08-01T20:57:06+5:302025-08-01T20:57:06+5:30
Lion Lioness Fight Video: बचपन में सबने शेर की कहानी सुनी होंगी जिसमें जंगल का राजा शेर होता है, लेकिन आज पता चला शेर भैया भी घरवाली के सामने गीदड़ बन जाते हैं।

VIDEO: शेरनी का गुस्सा देख दुम-दबाकर भागा शेर, देखें वायरल वीडियो
HighlightsVIDEO: शेरनी का गुस्सा देख दुम-दबाकर भागा शेर, देखें वायरल वीडियो
Lion Lioness Fight Video: बचपन में सबने शेर की कहानी सुनी होंगी जिसमें जंगल का राजा शेर होता है, लेकिन आज पता चला शेर भैया भी घरवाली के सामने गीदड़ बन जाते हैं। जी हां सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शेर और शेरनी किसी बात पर लड़ जाते हैं। शेरनी का गुस्सा इतना खतरनाक होता है की शेर का मुंह देखने लायक होता है। शेर बेचारा इतना डर जाता है की चुपचाप वहां से निकल जाता है या फिर कहें की दुम-दबाकर वहां से भाग जाता है, 40 सेकंड के वीडियो में शेरनी शेर को अपने पंजो में पकड़ लेती है शेर डराने के लिए दहाड़ता है मगर शेरनी पर इसका कोई असर नहीं होता है।
His shocked face 😂😂 pic.twitter.com/WefsOe46K1
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) July 3, 2025