लाइव न्यूज़ :

VIDEO: 'ये 150 रु में और इन्हें आप बस 500 में..', जयपुर में युवक ने विदेशी महिलाओं के लगाए रेट, यूजर्स का फूटा गुस्सा

By आकाश चौरसिया | Updated: June 23, 2024 14:55 IST

इंस्टाग्राम पर शेयर करने वाले युवक की रील्स अब सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गई है। इसके साथ ही अब गुरु नाम के यूजर की पोस्ट को लेकर कई लोग जयपुर पुलिस से एक्शन लेने की बात कह रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देजयपुर में एक शर्मिंदा करने वाला वीडियो सामने आयाजहां, एक युवक ने आए सैलानियों के साथ बदतमीजी की इतना ही नहीं उनके रेट तक लगाने की बात कह दी, फिर क्या था, लोगों को गुस्सा सामने आ गया

नई दिल्ली: राजस्थान के जयपुर से चौंकाने और शर्मिंदा कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक को विदेशी टूरिस्टों के साथ मस्ती तो करते ही देखा गया। लेकिन उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' पर रील्स शेयर करने के चक्कर में विदेशी महिलाओं के रेट की बात कर दी। इसके बाद तो सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर था, जिसके चलते अब कई यूजर्स ने जयपुर पुलिस से इस पर सख्त कदम उठाने की मांग की है। 

हालांकि, कथित आरोपी का नाम @guru__brand0000 से उसका अकाउंट है और जहां उसने विदेशी सैलानियों के साथ छेड़छाड़ करते हुई कई रील्स इंस्टाग्राम पर अपडेट की। सोशल मीडिया पर अपडेट की गई रील्स में तो वो कुछ महिला पर्यटकों से बेहद बदतमीजी करता हुआ भी नजर आ रहा है।

इस मामले को एक 'एक्स' यूजर ने उजागर किया, जिसने वीडियो साझा करते हुए कहा, "इन जैसे लोगों के कारण ही अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भारत में खराब अनुभव होता है। साथ ही जयपुर पुलिस को टैग करते हुए कहा, इसे इसके द्वारा किए गए कृत्य के तहत तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए और उसे बुनियादी नागरिक भावना और इसका अर्थ सिखाना चाहिए। साथ ही भारतीय संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए लिखा अतिथि देवो भव।”

सामने आए वीडियो में 'गुरु' नाम के युवक को चार महिला पर्यटकों के पास जाते और बेशर्मी से उनकी कीमत लगाते हुए देखा जा सकता है। उस युवक ने रील्स को शेयर करने के साथ कहा, "दोस्तों, ये महिलाएं आपको 150 रुपये में मिल जाएंगी।" अलग-अलग महिलाओं की ओर इशारा करते हुए उसने आगे कहा, "वह 150 रुपये में उपलब्ध है, ये 200 रुपये में उपलब्ध है, आप उसे 500 रुपये में पा सकते हैं और यह 300 रुपये में है।" वीडियो से साफ है कि महिलाओं को नहीं पता कि गुरु क्या कह रहे हैं और वे लगातार गुरु के कैमरे की तरफ हाथ हिलाती रहीं।

ऐसे ही एक अन्य वीडियो में गुरु एक पुरुष और महिला के साथ अपना वीडियो बनाकर एक पर्यटक जोड़े को परेशान करते नजर आ रहे हैं। "दोस्तों, वह मेरी पत्नी है," उसने महिला के बगल में चलते हुए कहा। उस आदमी की ओर बढ़ते हुए गुरु ने कहा, "यह मेरा जीजा है। तुम लोगों को यह कैसा लगता है? मेरा जीजा।"

वीडियो पर भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने भी पोस्ट करते हुए लिखा, जबतक ऐसे असामाजिक तत्व जयपुर में हैं, तब तक देश के सबसे चर्चित टूरिस्ट प्लेस जयपुर क्या कोई भी टूरिस्ट प्लेस सुरक्षित नहीं है। ऐसे लोगों के कारण ही अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को भारत में बुरा अनुभव करना पड़ता है। साथ ही उन्होंने भी जयपुर पुलिस को टैग करते हुए कहा, 'पर्यटकों को परेशान करने के लिए इस आदमी को गिरफ्तार करना चाहिए और उसे बुनियादी नागरिक भावना और अतिथि देवो भव का अर्थ जरूर सिखाना चाहिए'।

उनके इंटाग्राम प्रोफाइल पर एक नजर डालने से पता चलता है कि गुरु काफी समय से इंटाग्राम रील्स के लिए जयपुर में पर्यटकों को परेशान कर रहे हैं। अक्सर गुरु अपना कैमरा फेंकता और उनके साथ खुद को रिकॉर्ड करते हुए देखा जाता है। इतना ही नहीं, उसने रील्स भी पोस्ट कीं जिनमें वह बाइक स्टंट करता है।

एक्स पर सोशल मीडिया यूजर्स ने गुरु के वीडियो के नीचे जयपुर पुलिस को टैग किया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कई यूजर्स का मानना ​​था कि युवक ने पर्यटकों को परेशान कर जयपुर का नाम खराब किया है। इस बीच, जयपुर पुलिस ने कहा, ''सर, उपरोक्त मामले में उचित कानूनी कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।''

टॅग्स :राजस्थानजयपुरPoliceइंस्टाग्रामट्विटर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल