VIDEO: 16 सेकेंड तक करंट से झुलसती रही मासूम बच्ची, शामली से दिल दहला देने वाली वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: July 24, 2025 18:41 IST2025-07-24T18:41:12+5:302025-07-24T18:41:27+5:30
Shamli News: उत्तरप्रदेश के शामली में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है, यहां एक मासूम बच्ची 16 सेकंड तक करंट से झुलसती रही।

VIDEO: 16 सेकेंड तक करंट से झुलसती रही मासूम बच्ची, शामली से दिल दहला देने वाली वीडियो
Shamli News: उत्तरप्रदेश के शामली में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है, यहां एक मासूम बच्ची 16 सेकंड तक करंट से झुलसती रही। वीडियो में बच्ची की मां उसे बचाने के लिए जैसे ही पकड़ती है उसे करंट लगता है। इसके बाद बच्ची का मामा दौड़ कर आता है और उसे पकड़कर खींचता है और बच्ची की जान बच जाती है। बताया जा रहा है की इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के पाइप में करंट आने से बच्ची दीवार से चिपक जाती है, फिलहाल बच्ची खतरे से बाहर बताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश के शामली के मोहल्ला रेलपार में दिल दहला देने वाला हादसा टल गया। IGL गैस पाइप लाइन में करंट दौड़ने से सड़क पर चलती एक मासूम बच्ची उसकी चपेट में आकर दीवार से चिपक गई और करीब 16 सेकंड तक करंट झेलती रही। उसे छुड़ाने की कोशिश में माँ को भी दो बार झटका लगा, तभी मौके पर… pic.twitter.com/5zekopynTV
— ABP News (@ABPNews) July 24, 2025