VIDEO: देखते ही देखते कुछ ही पल में छात्र ने खाया एक करोड़ का केला, कारण पूछे जाने पर बताई यह वजह, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Updated: May 3, 2023 17:57 IST2023-05-03T17:47:30+5:302023-05-03T17:57:01+5:30

वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि छात्र कलाकृति में लगे केले को निकालता है और पूरा खाकर वहीं उसे सटा देता है। ऐसे में छात्र से यह पूछे जाने पर कि उसने केले को क्यों खाया है, उसने बताया कि उसे उस समय भूख लगी हुई थी।

Seoul National University student ate one crore banana piece of art work by italian artist Maurizio Cattelan video | VIDEO: देखते ही देखते कुछ ही पल में छात्र ने खाया एक करोड़ का केला, कारण पूछे जाने पर बताई यह वजह, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स: Twitter @wannartcom/ Instagram @shwan.han

Highlightsसोशल मीडिया पर एक छात्र के कुछ फोटो और वीडियो वायरल हो रहे है। वीडियो में छात्र को एक केला खाते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि एक कलाकृति में इस केला को लगाया गया था जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है।

सियोल:  सोशल मीडिया पर एक वीडियो और इस घटना से जुड़े कुछ फोटो जमकर वायरल हो रहे है जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि एक छात्र ने दीवार पर लगी एक मंहगी कलाकृति से केला निकाल कर खा लिया है। इस कलाकृति को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत एक करोड़ रुपए रखी गई है। 

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस छात्र का नाम नोह हुइन-सू है और यह सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी का छात्र है। ऐसे में छात्र के द्वारा कलाकृति से केला निकाल कर खाए जाने पर जब पूछा गया तो छात्र ने यह दावा किया है कि वह सुबह से नाश्ता नहीं किया हुआ था और उसे भूख लगी हुई थी जिसकारण उसने केले को खा लिया। 

क्या दिखा वीडियो में 

वायरल हो रहे वीडियो में यह देखने को मिला है कि छात्र कलाकृति के पास जाता है और टेप में दीवार पर सटाए हुए केले को निकालता है। इस दौरान कुछ आवाजे भी सुनाई देती है जो दूसरी भाषा में बोली जा रही थी। ऐसे में आवाज सुनने से ऐसा लग रहा था कि कोई छात्र को ऐसा करने से मना कर रहा है। 

इस बीच छात्र बहुत ही आराम से केला को बाहर निकालता है और पूरा केला खाकर उसके छिलके को वापस उसे टेप से दीवार पर सटा देता है। इस घटना के बाद छात्र वहां से चला जाता है। ऐसे में वहां मौजूद लोग इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लेते है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, छात्र ने जिस कलाकृति से केले निकालकर खाई है उस आर्ट को मौरिज़ियो कैटेलन नामक एक इतालवी कलाकार ने बनाया था। बता दें कि इसे "कॉमेडियन" के रूप में जाना जाता है और इसे लीम संग्रहालय में एक प्रदर्शनी के लिए रखा गया था। ऐसे में जब संग्रहालय के अधिकारियों ने छात्र से यह पूछा कि उसने केले को क्यों खाया तो उसने जवाब दिया कि वह सुबह में नाश्ता नहीं कर पाया था और इसे भूख लगी हुई थी इस कारण उसने ऐसा किया है। 

बताया जा रहा है कि इस कलाकृति की कीमत $120,000 (लगभग 1 करोड़ रुपए) थी जिसे छात्र ने खा लिया है। बताया जा रहा है इस घटना को लेकर कलाकार ने कोई शिकायत नहीं की है और अन्य रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि इस कलाकृति से यह केला हर दूसरे या तीसरे दिन बदला जाता है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो छात्रा द्वारा दावा करते हुए यह गया है कि "आधुनिक कला के काम को नुकसान पहुंचाना भी एक कलाकृति हो सकती है।"
 

Web Title: Seoul National University student ate one crore banana piece of art work by italian artist Maurizio Cattelan video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे