पवन और उनकी दुल्हन को देखकर कैमरे के सामने अक्षरा सिंह का कुछ ऐसा रहा रिएक्शन, देखें वीडियो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 10, 2018 03:43 IST2018-03-10T03:43:29+5:302018-03-10T03:43:29+5:30

भोजपुरी फिल्म एक्टर और गायक पवन सिंह ने मंगलवार को एक बार फिर से(6 मार्च) शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने बहुत ही गोपनीय तरीके से यूपी के बलिया निवासी ज्योति सिंह के साथ सात फेरे लिए।

Seeing Pawan and his bride, Rai Akshara Singh came in front of the camera, see video | पवन और उनकी दुल्हन को देखकर कैमरे के सामने अक्षरा सिंह का कुछ ऐसा रहा रिएक्शन, देखें वीडियो

पवन और उनकी दुल्हन को देखकर कैमरे के सामने अक्षरा सिंह का कुछ ऐसा रहा रिएक्शन, देखें वीडियो

नई दिल्ली(10 मार्च): भोजपुरी फिल्म एक्टर और गायक पवन सिंह ने मंगलवार को एक बार फिर से(6 मार्च) शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने बहुत ही गोपनीय तरीके से यूपी के बलिया निवासी ज्योति सिंह के साथ सात फेरे लिए। बावजूद इसके शादी समारोह उनके प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई। उनकी शादी बलिया के चितबड़ागांव के शंकर होटल में रखी गई थी।

वहीं, उनकी शादी के बाद उनकी बेस्ट फ्रेंड कही जाने वाली अभिनेत्री अक्षरा सिंह मीडिया के सामने आईं और पवन सिंह की जमकर तारीफ की लेकिन इस दौरान उनका दर्द भी उनके चेहरे पर साफ झलका। अक्षरा और पवन काफी करीब मानें जाते हैं। उन्होंने पवन को शादी की बधाईं दीं। इतना ही नहीं उन्होंने पवन के लिए एक गाना भी गाया। 

हांलाकि उन्होंने खुलेतौर पर कुछ नहीं कहा लेकिन कहा जा रहा है कि अक्षरा पवन की शादी नें अपने दर्द को छुपाने के कारण ही नहीं गईं थीं। वहीं अक्षरा पवन की शादी की बार पूरी तरह से सामान्य दिखीं । कहा जाता रहा है कि ये दोनों काफी करीब हैं, भोजपुरी सिनेमा में इनकी नजरीकियों की खबरें अकसर आती रही हैं। ऐसे में पवन की शादी अक्षरा की जगह ज्योति से होने से फैंस भी खासा चौंके हुए हैं। इन दोनों ही सितारों ने अपने रिश्ते पर कभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की थी और एक दूसरे को बेहद करीबी दोस्त ही हमेशा बताया।

पवन सिंह ने बतौर गायक अपने अपने करियर की शुरूआत भोजपुरी एलबम ओढ़निया से 1997  में की थी।  इसके बाद उन्होंने कई गाने गाए फिर 2008 में पवन सिंह का एलबम लॉलीपॉप लागेलू रिलीज हुआ जो आज भी सुपरहिट है।  2007 में उन्होंने फिल्म 'रंगली चुनरिया तोहरा नाम' में बतौर अभिनेता अहम भूमिका निभाई। पवन सिंह को 2016 में अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ पुरुष गायक से सम्मानित किया गया। पवन सिंह ने अभी कुछ समय पहले ही बीजेपी में भी शामिल हुए हैं। बता दें कि पवन सिंह की यह दूसरी शादी है उनकी पहली पत्नी का नाम नीलम था।  नीलम ने शादी के कुछ महीने बाद ही सुसाइड कर लिया था। 

Web Title: Seeing Pawan and his bride, Rai Akshara Singh came in front of the camera, see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे