VIDEO: हवा में झूलती चुड़ैल को देख चीखने लगे लोग!, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: September 23, 2024 20:19 IST2024-09-23T20:19:51+5:302024-09-23T20:19:51+5:30
Scary Viral Video: भूत-प्रेत का नाम आते ही लोगों के मन में डर और इससे जुड़े कोई किस्से आने लागते हैं, मगर हम आज आप को ऐसी वायरल वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखर कई यूजर्स को शायद नींद न आये। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर shivrajpatilsp_kolhapur नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है।

VIDEO: हवा में झूलती चुड़ैल को देख चीखने लगे लोग!, देखें वायरल वीडियो
Scary Viral Video: भूत-प्रेत का नाम आते ही लोगों के मन में डर और इससे जुड़े कोई किस्से आने लागते हैं, मगर हम आज आप को ऐसी वायरल वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखर कई यूजर्स को शायद नींद न आये। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर shivrajpatilsp_kolhapur नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो कई फुट ऊपर आसमान में एक बहुत ही डरावनी औरत झूला-झूलती नजर आ रही है। अगर रात के समय ऐसा नजारा कोई देख ले तो उनके प्राण गले में आने पक्का हैं, वायरल वीडियो में यूजर्स कमेंट कर रहे हैं की, "किसी को दिल का दौरा पड़ जाएगा", वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने कैप्शन लिखा है "ये कैसी औरत है", स्ट्रीट पोल में लगे झूले पर ऐसी डरावनी औरत को बैठकर झूलता देख कोई भी डर सकता है। यूजर कह रहे हैं की ये मूर्ति है, या किसी मूवी की शूटिंग चल रही है, वीडियो के बैकग्राउंड में बिग बॉस मराठी की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली से जुड़े मशहूर डायलॉग 'बाई काय हा प्रकार' पर बना डीजे रिमिक्स गाना चल रहा है, वायरल वीडियो पर 6 लाख से जायदा लाइक्स आ चुके हैं।