VIDEO: महाकुंभ में साधु ने हंटर से लोगों को पीटा!, जान बचाकर भागते दिखे लोग, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: January 24, 2025 18:50 IST2025-01-24T18:50:49+5:302025-01-24T18:50:49+5:30
Sadhu Attacking People in Mahakumbh: वायरल वीडियो महाकुंभ 2025 का बताया जा रहा है और इसमें एक साधु सिगरते पीते और हाथ में हंटर लिए नजर आ रहा है। अचानक साधु को पता नही क्या होता है और वो मोटरसाइकिल पर आ रहे लड़के को हंटर से मारने लगता है।

VIDEO: महाकुंभ में साधु ने हंटर से लोगों को पीटा!, जान बचाकर भागते दिखे लोग, देखें वीडियो
Sadhu Attacking People in Mahakumbh:वायरल वीडियोमहाकुंभ 2025 का बताया जा रहा है और इसमें एक साधु सिगरते पीते और हाथ में हंटर लिए नजर आ रहा है। अचानक साधु को पता नही क्या होता है और वो मोटरसाइकिल पर आ रहे लड़के को हंटर से मारने लगता है। लड़का कुछ समझ नहीं पाता है और वहां से भागने लगता है, साधु वहां से गुजर रहे लोगों को हंटर से मारने लगता है। इसके बाद एक और शख्स जो देखने में वकील लग रहा होता है उसपर भी हंटर से हमला कर देता है और उसका हेलमेट में फेंक देता है। साधु का ऐसा खुलेआम राहगीरों पर हमला बिलकुल भी लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
महाकुंभ में अद्भुत नज़ारा
— Vandana Sonkar (@Vndnason) January 23, 2025
साधू ने पीटा वकील ने मार खाया !pic.twitter.com/TGX2ey6FgP
अब कुंभ में हंटर वाले बाबा एंट्री हुई है
— Neha Yadav🦋 (@nehayadavjnp) January 23, 2025
कुंभ में हर आने जाने वाले की पीठ पर हंटर से वार कर रहे हैं,
अनायास ही लोगों को पीट रहे हैं,
अभी कोई जवाब में इनपर यही क्रिया दोहरा देगा,
तो धर्म का अपमान माना जाएगा,
कुंभ मेला प्रशासन को इन्हें ऐसा करने से रोकना चाहिए 👇👇 pic.twitter.com/uLCEgruP32