सादाबाद हाथरसः शादी से पहले पैसे की मांग, मोहित और नारायण से विवाह नहीं करेंगे?, समदपुर की दो बहने शिवानी और भारती ने किया इनकार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 16, 2025 09:51 IST2025-04-16T09:50:24+5:302025-04-16T09:51:09+5:30

Saadabad Hathras: गांव समदपुर निवासी सुनील की दो बेटियों शिवानी और भारती ने बताया कि शादी 14 अप्रैल को होनी थी।

Saadabad Hathras Demand money before marriage not marry Mohit and Narayan Two sisters from Samadpur Shivani and Bharti refused up police | सादाबाद हाथरसः शादी से पहले पैसे की मांग, मोहित और नारायण से विवाह नहीं करेंगे?, समदपुर की दो बहने शिवानी और भारती ने किया इनकार

सांकेतिक फोटो

Highlights शिवानी और भारती की शादी गांव ताजपुर के दो भाइयों मोहित और नारायण से तय हुई थी।बारात 14 अप्रैल की शाम वधु पक्ष के घर पहुंच गई और बारात का स्वागत किया जा रहा था। नौबत मारपीट तक पहुंच गई जिसके बाद लड़कियों ने भी शादी से इनकार कर दिया।

Saadabad Hathras: सादाबाद तहसील क्षेत्र के गांव समदपुर की दो बहनों ने दहेज को लेकर वाद-विवाद और मारपीट होने के बाद शादी से इनकार कर दिया। यह शादी इसी क्षेत्र के गांव ताजपुर के दो भाइयों से तय हुई थी। मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है और लड़की के परिजनों ने महिला थाना में इसकी शिकायत की है। क्षेत्राधिकारी हिमांशु कुमार ने बताया कि इस मामले में एक शिकायत मिली है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव समदपुर निवासी सुनील की दो बेटियों शिवानी और भारती ने बताया कि शादी 14 अप्रैल को होनी थी।

लेकिन दोनों पक्षों में हुए विवाद और मारपीट के बाद उन्होंने शादी से इनकार कर दिया है। शिवानी और भारती की शादी गांव ताजपुर के दो भाइयों मोहित और नारायण से तय हुई थी। बारात 14 अप्रैल की शाम वधु पक्ष के घर पहुंच गई और बारात का स्वागत किया जा रहा था। इसी दौरान दूल्हा पक्ष ने गाड़ी की मांग कर दी।

इस पर दुल्हन के पिता सुनील ने कहा कि जो कुछ तय हुआ था वह सब कुछ दिया जा चुका है। इसी बात पर दोनों पक्षों में पहले विवाद हुआ और फिर नौबत मारपीट तक पहुंच गई जिसके बाद लड़कियों ने भी शादी से इनकार कर दिया। दुल्हन बनी शिवानी और भारती का कहना है, “अब हम यह शादी नहीं करना चाहते हैं।

हम उनके खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं। दरवाजे पर आते ही इन लोगों ने मेरे पिता से गाड़ी की मांग कर दी, जबकि पिता जी पहले ही छह लाख रुपये और सामान दे चुके हैं। इन लोगों ने मेरे पिता, चाचा और भाई से मारपीट की और हम दोनों के साथ भी बदसलूकी की।”

Web Title: Saadabad Hathras Demand money before marriage not marry Mohit and Narayan Two sisters from Samadpur Shivani and Bharti refused up police

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे