VIDEO: कोबरा के 2 टुकड़े कर डाले, रोटवीलर डॉग के जबड़ों में फंसा कोबरा सांप, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: March 11, 2025 19:43 IST2025-03-11T19:43:09+5:302025-03-11T19:43:09+5:30
Rottweiler Dog Kill King Cobra: किंग कोबरा का नाम सुनते ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं ऐसे में किंग कोबरा और रोटवीलर डॉग में भयंकर लड़ाई हो जाती है। दोनों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें रॉटविलर एक आक्रामक नस्ल का कुत्ता होता है।

VIDEO: कोबरा के 2 टुकड़े कर डाले, रोटवीलर डॉग के जबड़ों में फंसा कोबरा सांप, देखें वीडियो
HighlightsVIDEO: कोबरा के 2 टुकड़े कर डाले, रोटवीलर डॉग के जबड़ों में फंसा कोबरा सांप, देखें वीडियो
Rottweiler Dog Kill King Cobra: किंग कोबरा का नाम सुनते ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं ऐसे में किंग कोबरा और रोटवीलर डॉग में भयंकर लड़ाई हो जाती है। दोनों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें रॉटविलर एक आक्रामक नस्ल का कुत्ता होता है। यह जर्मनी में कुत्तों की एक नस्ल है वीडियो की शुरुआत में रोटवीलर गार्डन के कोने में किसी चीज पर भौंक रहा होता है और जब मालिक पास जाकर देखता है तो सामने किंग कोबरा फन फैलाकर खड़ा होता है। ऐसे में रोटवीलर डॉग कोबरा को मौका पाते ही मुंह में पकड़कर पटक-पटक कर मारने लगता है। कुछ ही सेकंड में कोबरा के कई टुकड़े जमीन पर दिखाई देने लगते हैं।