VIDEO: शादी समारोह में घुसा गेंडा, मेहमानों की सांसे अटकी, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: May 30, 2025 11:25 IST2025-05-30T11:25:31+5:302025-05-30T11:25:54+5:30
Rhino Enters Wedding Ceremony Video Viral: नेपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां शादी समारोह में एक गैंडा अचानक टेंट में घुस जाता है।

VIDEO: शादी समारोह में घुसा गेंडा, मेहमानों की सांसे अटकी, देखें वायरल वीडियो
HighlightsVIDEO: शादी समारोह में घुसा गेंडा, मेहमानों की सांसे अटकी, देखें वायरल वीडियो
Rhino Enters Wedding Ceremony Video Viral: नेपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां शादी समारोह में एक गैंडा अचानक टेंट में घुस जाता है। गैंडे को देखकर लोग डर जाते हैं मगर गनीमत रही की गैंडा शांत था और वहां बिना कोई नुकसान किए चुपचाप वहां से चला गया। गैंडे को देखकर कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे गैंडे का ये अचानक शादी समारोह में पहुंच जाना कुछ लोगो को काफी पसंद आ रहा है और वो गैंडे के शांत सवभाव को सलाम कर रहे हैं।