पुणे: ATM मशीन का चोरी होना आपने सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि बस स्टैंड चोरी हो गया हो। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्टर की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पुणे शहर में एक बस स्टॉप चोरी हो गया। जिसके बाद बहुत से यूजर्स ने बस स्टॉप चोरी होने की बात से हैरानी जताई है। हालांकि इस पोस्टर की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ये फोटो Reddit पर शेयर की गई है। इस पोस्टर में लिखा है, 'देवकी पैलेस के सामने स्थित बीटी कवाड़े में एक बस स्टॉप चोरी हो गया। असल में ये ‘पुणे महानगर परिवहान’ की संपत्ति थी। इस पोस्टर में इलाके के स्थानीय लीडर/ समाजिक कार्यकर्ता प्रशांत म्हास्के द्वारा कहा गया है कि जो कोई भी इस चोरी से संबंधित जानकारी देगा, उसे इनाम में 5 हजार रुपये दिए जाएंगे।’
इस पोस्टर को लेकर एक तरफ लोगों का कहना है कि हो सकता है किसी ने मजाक किया हो। वहीं एक यूजर ने पुरानी घटना को याद करते हुए लिखा, ‘तो आपको लगता है कि किसी ने बस स्टॉप चुरा लिया? 2 साल पहले ‘मनसे’ ने भी ऐसा ही एक पोस्टर लगाया था, जिसमें उन्होंने पुलिस स्टेशन के चोरी होने की बात कही थी। क्योंकि पुलिस स्टेशन काम में नहीं था।