'रामलीला ''चाइल्ड पोर्न'' जैसी, मुस्लिमों को डराने वाली', प्रकाश राज का वीडियो वायरल होने पर चौतरफा खिंचाई

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 22, 2019 16:00 IST2019-10-22T16:00:31+5:302019-10-22T16:00:31+5:30

प्रकाश राज वीडियो में कहते दिख रहे हैं, यह मजाकिया लगता है जब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रथोत्सव में भागीदारी करते हैं। क्या बतौर सीएम ऐसी चीजें उनको शोभा देती हैं।

Prakash Raj old video viral says Ram Leela is like child porn and slam cm yogi | 'रामलीला ''चाइल्ड पोर्न'' जैसी, मुस्लिमों को डराने वाली', प्रकाश राज का वीडियो वायरल होने पर चौतरफा खिंचाई

'रामलीला ''चाइल्ड पोर्न'' जैसी, मुस्लिमों को डराने वाली', प्रकाश राज का वीडियो वायरल होने पर चौतरफा खिंचाई

Highlightsप्रकाश राज को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो साल 2018 फरवरी की है। कॉलमनिस्‍ट शेफाली वैद्य ने ट्वीट कर कहा, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वहां बैठे लोग प्रकाश राज की बकवास कैसे सुन रहे हैं। 

अभिनेता से नेता बने प्रकाश राज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो साल 2018 की है। वीडियो में प्रकाश राज भारत की संस्कृति के बारे में बात कर रहे हैं। इसी बीच में उन्होंने रामलीला की तुलना 'चाइल्ड पोर्न' से कर दी। ये वीडियो फरवीर 2018 की है। जब न्यूज 18 के एक इवेंट में प्रकाश राज ने उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर रामलीला के प्रचार-प्रसार को लेकर निसाना साधा था। इस वीडियो को शेयर कर प्रकाश राज की जमकर आलोचना की जा रही है। ट्विटर पर Prakash Raj ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड के साथ लोग कह रहे हैं कि प्रकाश राज ने हिन्दुओं का अपमान किया है। 

वायरल वीडियो में प्रकाश राज क्या कहते दिख रहे हैं? 

प्रकाश राज वीडियो में कहते दिख रहे हैं, यह मजाकिया लगता है जब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रथोत्सव में भागीदारी करते हैं। क्या बतौर सीएम ऐसी चीजें उनको शोभा देती हैं। सीएम योगी  का धार्मिक उत्सवों में शामिल होना सिर्फ एक दिखावा है और इससे अल्पसंख्यकों में डर का माहौल पैदा होता है।'

उन्होंने आगे कहा, रामलीला जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम इस देश में नहीं होने देना चाहिए। रामलीला is like 'चाइल्ड पोर्न'। 

जब प्रकाश ने ये बात कही तो शो में बैठ एंकर ने पूछा कि क्या यूपी के सरकार को ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं कराने चाहिए तो अभिनेता ने जवाब दिया- आप तब नहीं पूछेंगे जब बच्चे ‘child porn’ देखते हैं? आप उसे छोड़ देंगे? यह समाज के लिए सही नहीं है। रामलीला जैसे इवेंट्स समाज को नुकसान पहुंचाते हैं। यह अल्पसंख्यकों में डर फैला रहा है। उन्होंने (यूपी सरकार ने) जो किया उससे हम में डर बैठ गया। मैं इसे नहीं मानता हूं। 

प्रकाश राज ने कहा, मैं बहुत अच्छे से जानता हूं कि संस्कृति क्या है और क्या संस्कृति नहीं है। लेकिन मुझे इतना जरूर पता है कि राम, लक्ष्मण और सीता को हेलीकॉप्टर से लाना और नीचे उतारना मेरी संस्कृति नहीं है। जिसको लेकर ये दावा करना कि वह पुष्पक विमान से आ रहे हैं। 

देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

कॉलमनिस्‍ट शेफाली वैद्य ने ट्वीट कर कहा, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वहां बैठे लोग प्रकाश राज की बकवास कैसे सुन रहे हैं। 

एक यूजर ने लिखा, प्रकाश राज ने हिंदू के भगवानों का अपमान किया है। 

एक यूजर ने लिखा है कि ऐसा बयान देने के लिए प्रकाश राज के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। 

एक यूजर ने लिखा ये रियल लाइफ विलेन हैं। 

यहां देखें उस न्यूज इवेंट का पूरा वीडियो 

Web Title: Prakash Raj old video viral says Ram Leela is like child porn and slam cm yogi

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे