पुलिस ने मुजरिम को दी ऐसी मजेदार सजा, लोगों ने कहा- ये सजा है या मजा, वीडियो वायरल
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 23, 2021 14:00 IST2021-08-23T13:48:24+5:302021-08-23T14:00:15+5:30
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसवाले ने शख्स को ऐसी सजा दी कि आप देखकर हंसते रह जाएंगे ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
मुंबई : सोशल मीडिया पर आए दिनों कई मजेदार वीडियो को देखने को मिलता है । इनमें कुछ वीडियो हंसाने वाले होते हैं, तो कुछ को देखकर लोग हैरानी में पड़ जाते हैं । आमतौर पर पुलिस मजरिम को काफी कठोर सजा देती है , जिससे कई लोगों के मन में खौफ भी होता है लेकिन इस सजा को देखकर आप चौंक जाएंगे । सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है ।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पुलिसवाले ने मुजरिम को काफी अनोखे तरीके से सजा दी है जिसे देखकर लोगों को खूब मजा आ रहा है । वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे पुलिसकर्मी एक मुजरिम को पकड़े नजर आ रहा है । पहले तो वह इधर-उधर देखता है लेकिन अगले पल पुलिस वाला मुजरिम को उल्टा हवा में लटकाता है और पास में रखे लोहे स्टैंड पर उसे पटकता है ।
I do the same thing with a Ketchup bottle at the end. 😏😂 pic.twitter.com/jlcTDmus20
— Fred Schultz (@fred035schultz) August 19, 2021
सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग खूब कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं । साथ ही लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं । लोग पुलिसवाले की इस सजा को कमाल का बता रहे हैं । एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कहा कि मैंने पुलिस वाले को ऐसा करते पहली बार देखा है । वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि मेरे लिए इससे मजेदार कुछ नहीं हो सकता है ।
ट्विटर पर इस वीडियो को ‘@fred035schultz’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है । इस वीडियो को अबतक 11 हजार लोग देख चुके हैं जबकि 70 से ज्यादा लोग इस पर रिट्वीट कर चुके हैं । 400 से अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया है ।