पुलिस ने मुजरिम को दी ऐसी मजेदार सजा, लोगों ने कहा- ये सजा है या मजा, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 23, 2021 14:00 IST2021-08-23T13:48:24+5:302021-08-23T14:00:15+5:30

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसवाले ने शख्स को ऐसी सजा दी कि आप देखकर हंसते रह जाएंगे ।

Policeman caught culprit and hanged him upside down funny video goes viral | पुलिस ने मुजरिम को दी ऐसी मजेदार सजा, लोगों ने कहा- ये सजा है या मजा, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsपुलिसवाले ने मुजरिम को दी मजेदार सजा पुलिसवाले ने शख्स को उल्टा लटकाकर झूलायालोगों ने कहा कि ये सजा है या मजा

मुंबई : सोशल मीडिया पर आए दिनों कई मजेदार वीडियो को देखने को मिलता है । इनमें कुछ वीडियो हंसाने वाले होते हैं, तो कुछ को देखकर लोग हैरानी में पड़ जाते हैं । आमतौर पर पुलिस मजरिम को काफी कठोर सजा देती है , जिससे कई लोगों के मन में खौफ भी होता है लेकिन इस सजा को देखकर आप चौंक जाएंगे । सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है । 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पुलिसवाले ने मुजरिम को काफी अनोखे तरीके से सजा दी है जिसे देखकर लोगों को खूब मजा आ रहा है । वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं  कि सड़क किनारे पुलिसकर्मी एक मुजरिम को पकड़े नजर आ रहा है । पहले तो वह इधर-उधर देखता है लेकिन अगले पल पुलिस वाला मुजरिम को उल्टा हवा में लटकाता है और पास में रखे लोहे स्टैंड पर उसे पटकता है ।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग खूब कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं । साथ ही लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं । लोग पुलिसवाले की इस सजा को कमाल का बता रहे हैं । एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कहा कि मैंने पुलिस वाले को ऐसा करते पहली बार देखा है । वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि मेरे लिए इससे मजेदार कुछ नहीं हो सकता है । 

ट्विटर पर इस वीडियो को ‘@fred035schultz’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है । इस वीडियो को अबतक 11 हजार लोग देख चुके हैं जबकि 70 से ज्यादा लोग इस पर रिट्वीट कर चुके हैं । 400 से  अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया है । 
 

Web Title: Policeman caught culprit and hanged him upside down funny video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे