पीएम मोदी ने पेश की सरलता की मिसाल, रूस भी हुआ कायल, आप भी देखिए ये वायरल वीडियो

By आदित्य द्विवेदी | Updated: September 6, 2019 08:10 IST2019-09-06T08:10:26+5:302019-09-06T08:10:26+5:30

इस वीडियो को शेयर करते हुए पीयूष गोयल ने लिखा, 'नरेंद्र मोदी जी की सरलता का उदाहरण आज पुनः देखने को मिला। उन्होंने रूस में अपने लिए की गई विशेष व्यवस्था को हटवा कर अन्य लोगों के साथ सामान्य कुर्सी पर बैठने की इच्छा जाहिर की।'

PM Narendra Modi refuses sofa and sit on chair along with others during photo session in Russia | पीएम मोदी ने पेश की सरलता की मिसाल, रूस भी हुआ कायल, आप भी देखिए ये वायरल वीडियो

पीएम मोदी ने पेश की सरलता की मिसाल (फाइल फोटो)

Highlightsमोदी ने 36 घंटे का दौरा समाप्त करने के बाद ट्वीट किया, ‘‘धन्यवाद रूस। यह सफल दौरा रहा।'पीएम मोदी ने रूस में एक फोटो सेशन के दौरान सोफा हटवाकर कुर्सी में बैठना पसंद किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रूस में एक फोटो सेशन के दौरान सोफा हटवाकर कुर्सी में बैठना पसंद किया क्योंकि अन्य सभी लोग कुर्सी पर ही बैठे थे। इस वीडियो को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शेयर कर पीएम मोदी की सफलता की तारीफ की है।

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी रूस दौरे पर गए थे। उस दौरान एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उनका फोटो सेशन था। सभी के लिए कुर्सियां लगाई गई थी लेकिन पीएम मोदी के विशेष सोफा रखा गया था। पीएम मोदी ने यह देखा तो इस पर आपत्ति जताई। इसके बाद उनका सोफा हटाकर कुर्सी लगा दी गई जिसपर बैठकर फोटो सेशन हुआ।

इस वीडियो को शेयर करते हुए पीयूष गोयल ने लिखा, 'नरेंद्र मोदी जी की सरलता का उदाहरण आज पुनः देखने को मिला। उन्होंने रूस में अपने लिए की गई विशेष व्यवस्था को हटवा कर अन्य लोगों के साथ सामान्य कुर्सी पर बैठने की इच्छा जाहिर की।'

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। लोग पीएम मोदी की सरलता और जमीन से जुड़े होने की प्रशंसा कर रहे हैं।

स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

रूस के दूरवर्ती पूर्वी इलाके का 'सार्थक' दौरा समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  स्वदेश लौटे आये हैं। रूस के दो दिन के दौरों में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता की और ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लिया। रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दौरे के परिणाम से रूस और भारत और निकट आएंगे। मोदी ने 36 घंटे का दौरा समाप्त करने के बाद ट्वीट किया, ‘‘धन्यवाद रूस। यह सफल दौरा रहा। इस दौरे के परिणाम से भारत और रूस और नजदीक आएंगे। स्वागत- सत्कार के लिए राष्ट्रपति पुतिन, सरकार और रूस के लोगों का आभार।’’

Web Title: PM Narendra Modi refuses sofa and sit on chair along with others during photo session in Russia

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे