ट्विटर पर छाए पीएम नरेन्द्र मोदी, 5 करोड़ हुए फॉलोअर्स, बने दुनिया के तीसरे सबसे पॉपुलर नेता
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 9, 2019 17:42 IST2019-09-09T17:42:15+5:302019-09-09T17:42:15+5:30
पीएम नरेन्द्र मोदी कई सालों से ट्विटर पर हैं। उन्होंने साल 2009 में ट्विटर ज्वाइन किया था। जब वह गुजरात के सीएम थे, तब भी ट्विटर के जरिए अपने समर्थकों से बात करते थे।

ट्विटर पर छाए पीएम नरेन्द्र मोदी, 5 करोड़ हुए फॉलोअर्स, बने दुनिया के तीसरे सबसे पॉपुलर नेता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक ऐसे नेता है, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ट्विटर पर पीएम मोदी के फॉलोअर्स 50 मिलियन के पार हो गये हैं। यानी 5 करोड़। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। पीएम मोदी इसी के साथ दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले नेता बन गये हैं। पहले नंबर पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा हैं। वहीं दूसरे नंबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के 108 मिलियन (10.08 करोड़) फॉलोअर्स है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 64 मिलियन (6.4 करोड़) फॉलोअर्स हैं। वहीं पीएमओ के ट्विटर पर 30. 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
पिछले एक साल में पीएम मोदी के तकरीन 60 लाख फॉलोअर्स बढ़े हैं। जुलाई 2018 में ट्विटर पर पीएम मोदी के 4.34 करोड़ फॉलोअर्स थे।
पीएम मोदी साल 2009 से ट्विटर पर हैं। पीएम मोदी जब गुजराज के मुख्यमंत्री थे, तब भी वो ट्विटर के जरिये अपने समर्थकों से बात किया करते थे। भारत में किसी भी नेता के फॉलोअर्स पीएम मोदी के इतना नहीं है।
