सूर्य ग्रहण: पीएम मोदी के चश्मे का 'पोस्टमार्टम' दाम से लेकर ब्रांड तक की हुई खोज, यूजर बोले- डेढ़ लाख का चश्मा कौन सा फकीर पहनता है भाई
By पल्लवी कुमारी | Updated: December 26, 2019 12:36 IST2019-12-26T12:36:39+5:302019-12-26T12:36:39+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्य ग्रहण देखथे हुए ट्वीट कर लिखा था, अन्य भारतीयों के तरह मैं भी सूर्य ग्रहण को लेकर उत्साहित था। लेकिन निराशाजनक तौर पर मैं बादलों की वजह से सूरज को नहीं देख सका। हालांकि मैंने कोझिकोड और अन्य जगहों की लाइव स्ट्रीम की मदद से सूर्य ग्रहण को देखा। विशेषज्ञों से चर्चा के दौरान इस विषय को लेकर मैंने अपना ज्ञान भी बढ़ाया है।'

सूर्य ग्रहण: पीएम मोदी के चश्मे का 'पोस्टमार्टम' दाम से लेकर ब्रांड तक की हुई खोज, यूजर बोले- डेढ़ लाख का चश्मा कौन सा फकीर पहनता है भाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (26 दिसंबर) को लगे सूर्य ग्रहण को देखते हुए तस्वीर साझा की। पीएम मोदी अपनी तस्वीर को लेकर ट्रोल हो गए हैं लेकिन सबसे ज्यादा विवाद उनके चश्मे को लेकर हो रहा है। ट्विटरबाजों ने उनके चश्मे के दाम से लेकर उनके ब्रांड तक की खोज कर ली है। ट्विटर के कई यूजर ने दावा किया है कि पीएम मोदी ने जिस चश्मे को पहना है उसकी कीमत डेढ़ लाख है और पीएम मोदी द्वारा पहना गया चश्मा विदेशी कंपनी Maybach eyewear का है। ये जर्मनी की कंपनी है। Maybach eyewear दुनिया के सबसे मंहगे आईवियप कंपनी में से एक है। जिसके बाद से ट्विटर पर हैशटैग Maybach ट्रेंड करने लगा है।
कांग्रेस की मीडिया प्रभारी राधिका खेरा ने लिखा है, फकीर की फकीरी The “Artist” III - ₹1,55,000, कलेक्शन का नाम ग्राहक के हिसाब से उपयुक्त है!
फकीर की फकीरी
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) December 26, 2019
The “Artist” III - ₹1,55,000
Collection का नाम ग्राहक के हिसाब से उपयुक्त है! pic.twitter.com/XcaayPZvGg
एक यूजर ने लिखा, डेढ़ लाख का चश्मा पहनने वाले फकीर से मिले आप लोग ?
डेढ़ लाख का चश्मा पहनने वाले फ़कीर से मिले आप लोग ?
— Aman Pillania (@APillania) December 26, 2019
2159 डॉलर का चश्मा। 😇 pic.twitter.com/j9uXedfXlI
एक यूजर ने लिखा, देश की आर्थिक स्थिति खराब होते जा रही है और हमारे मोदीजी 1.5 लाख का चश्मा लगाकर फोटोशूट करा रहे हैं!
देश की आर्थिक स्थिति बद से बद्तर हो रही है और हमारे मोदीजी 1.5 लाख का चश्मा लगाकर फोटोशूट करा रहे हैं!😥 pic.twitter.com/A18jUJkbxK
— 💞Ahmed 💞🇮🇳💯 F.B👍 (@DrSalimAhmed3) December 26, 2019
चश्मा : एक लाख साठ हज़ार का है https://t.co/IFiPmypT1E
— Think Tank of India (@ThinkTa02084327) December 26, 2019
AAP CHRONOLOGY SAMAJHIYE
— Srivatsa (@srivatsayb) December 26, 2019
First, there will be a solar eclipse & I will watch it with my $1,995 Maybach luxury sunglasses
Second, there will be a huge outrage by Urban Naxals
Finally, will auction my glasses which my crony from Gujarat will buy
Hum Toh Fakir Aadmi hai Jhola.. pic.twitter.com/zavOBeahKI
Arrey glasses dekho ,glasses , maybach glasses....
— Lavanya Ballal | ಲಾವಣ್ಯ ಬಲ್ಲಾಳ್ (@LavanyaBallal) December 26, 2019
Maybach! One helluva fakeer in maybach sun glasses https://t.co/SVMbZ4UN6q
— TweetInder (@TweetInder) December 26, 2019
RT if @narendramodi is the coolest PM ever.
— अंकित जैन (@indiantweeter) February 12, 2015
देखें लोगों की प्रतिक्रिया
इतना महंगा चश्मा कौन फकीर पहनता है भाईयों pic.twitter.com/OtFsi2gvsr
— Rajesh SP (@SpArajesh) December 26, 2019
डेढ़ लाख का चश्मा पहनकर बड़े भाई ने तो गाना याद दिला दिया तेरी जवानी मस्त मस्त है जनता रोटी को त्रस्त है@LambaAlkapic.twitter.com/c2WseiZ3WC
— अंतिम पंक्ति का कार्यकर्ता Charly nsui(Roy)🇮🇳 (@nsui_charly) December 26, 2019
1.5 लाख का चश्मा। वाह मोदी जी क्या #फ़किरी हैं आप में गजब 😠 बाकी सब चंगा सि #IndiaAgainstCAA_NRCpic.twitter.com/rAzBf8AlSq
— Ayan Riyaz (@ayan_riyaz) December 26, 2019
हमारे फकिर साहब की चश्मा$2159 लगभग 1.5 लाख से अधिक का है ये 1.5 लाख का चश्मा शायद बादल को चीर कर सुर्यग्रहण देख लेता हो😁👍🔱 pic.twitter.com/UpLzHs4Kn5
— 🔱बाबा काल भैरव की जय🔱 (@rajjeshyadav007) December 26, 2019
मोदीजी देश के एकमात्र ऐसे फकीर हैं जो
— Imran Shaikh (@ImranShaikhINC) December 26, 2019
₹1,55,000/- का चशमा पहनते हैं। pic.twitter.com/E9z8dIc193
प्रधानमंत्री ने कितना महंगा चश्मा पहना है, इसका पता बुदजीवी वर्ग ने लगा लिया है। पर अभी भी अपने डॉक्यूमेंट का पता नही लगा पाए है।#solareclipse2019@shuklapinkupic.twitter.com/1kHkvC5ZEN
— शुभेंदु पांडेय (@shubhendupk) December 26, 2019
1.5 लाख का चश्मा पहनकर ग्रहण देखता एक फ़कीर |#BJPHataoDeshBachao@srinivasiyc@vbwalia@kkshastri_IYC@Deepakkhatri812@IYCChhattisgarh@Cocopadhi@AnupVerma_IYC@agrawalvivek3@nitinbatra88000@shahrukhashraf1pic.twitter.com/aoZgiZCsGS
— HARIRAM KAIWART (@hariramkaiwart2) December 26, 2019
पीएम मोदी की तुलना फकीर से क्यों कर रहे हैं ट्विटर यूजर
पीएम मोदी ने अपने कई चुनावी भाषणों में खुद को फकीर बताया है।
- 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी ने महाभारत युद्ध के बाद श्रीकृष्ण संवाद का उल्लेख करते हुए कहा था कि आज देश के कोटी-कोटी नागरिकों ने इस फकीर की झोली को भर दिया और भारत के 130 करोड़ नागरिकों का वह सिर झुका कर नमन करते हैं।
- 2016 में यूपी के मुरादाबाद रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था, ''हिन्दुस्तान की पाई-पाई पर अगर किसी का अधिकार है तो सवा सौ करोड़ देशवासियों का है। मैं आपके लिए लड़ाई लड़ रहा हूं। ज्यादा से ज्यादा (विरोधी) मेरा क्या कर लेंगे? हम तो फकीर आदमी हैं, झोला लेकर चल पड़ेंगे। ये फकीरी है, जिसने मुझे गरीबों के लिए लड़ने की ताकत दी है।'' पीएम मोदी अपने इस बयान को लेकर उस वक्त बहुत ट्रोल भी हुए थे।
बादलों की वजह से नहीं देख पाया सूर्य ग्रहण: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (26 दिसंबर) को लगे सूर्य ग्रहण को देखा। इस दौरान की तस्वीरें भी पीएम मोदी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, अन्य भारतीयों के तरह मैं भी सूर्य ग्रहण को लेकर उत्साहित था। लेकिन निराशाजनक तौर पर मैं बादलों की वजह से सूरज को नहीं देख सका। हालांकि मैंने कोझिकोड और अन्य जगहों की लाइव स्ट्रीम की मदद से सूर्य ग्रहण को देखा। विशेषज्ञों से चर्चा के दौरान इस विषय को लेकर मैंने अपना ज्ञान भी बढ़ाया है।'
Like many Indians, I was enthusiastic about #solareclipse2019.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 26, 2019
Unfortunately, I could not see the Sun due to cloud cover but I did catch glimpses of the eclipse in Kozhikode and other parts on live stream. Also enriched my knowledge on the subject by interacting with experts. pic.twitter.com/EI1dcIWRIz
यह साल का अंतिम सूर्य ग्रहण है लेकिन पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं है। इस बार चंद्रमा की छाया सूर्य का पूरा भाग नहीं ढक पाएगी। इस ग्रहण में सूर्य का बाहरी हिस्सा प्रकाशित रहेगा। साल के इस आखिरी सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिकों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया है। गुरुवार का सूर्यग्रहण भारत के अलावा सऊदी अरब, इंडोनेशिया, सिंगापुर, उत्तरी मारियाना द्वीप, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, श्रीलंका, मलेशिया में भी दिखा।