पीएम मोदी की सूर्य ग्रहण देखते तस्वीर हुई वायरल तो यूजर ने कहा- इसपर तो मीम्स बनेंगे, जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- मोस्ट वेलकम
By पल्लवी कुमारी | Updated: December 26, 2019 11:25 IST2019-12-26T11:25:48+5:302019-12-26T11:25:48+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, अन्य भारतीयों के तरह मैं भी सूर्य ग्रहण को लेकर उत्साहित था। लेकिन निराशाजनक तौर पर मैं बादलों की वजह से सूरज को नहीं देख सका।'

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर हैंडल पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (26 दिसंबर) को लगे सूर्य ग्रहण को देखा। इस दौरान की तस्वीरें भी पीएम मोदी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी की है। पीएम मोदी ने जैसे ही तस्वीर जारी की ये फोटो वायरल होने लगी। तस्वीर शेयर करने के कुछ मिनटों बाद ही इसपर हजारों लाइक्स और कमेंट थे। कई यूजर ने पीएम मोदी के लुक की तारीफ की है। पीएम मोदी तस्वीर में लाल रंग के मफलर के साथ दिख रहे हैं। पीएम मोदी ने तीन तस्वीर साझा किए हैं।
ट्विटर यूजर Gappistan Radio ने पीएम मोदी की तस्वीर को साझा कर लिखा कि देखिएगा इसपर मीम्स बनने वाला है। पीएम मोदी ने इसको रिट्वीट करते हुए लिखा, बनने दीजिए उनका मोस्ट वेलकम...आप भी आनंद उठाइए। पीएम मोदी का यह ट्वीट भी वायरल हो गया है।
Most welcome....enjoy :) https://t.co/uSFlDp0Ogm
— Narendra Modi (@narendramodi) December 26, 2019
तस्वीर के साथ पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, अन्य भारतीयों के तरह मैं भी सूर्य ग्रहण को लेकर उत्साहित था। लेकिन निराशाजनक तौर पर मैं बादलों की वजह से सूरज को नहीं देख सका। हालांकि मैंने कोझिकोड और अन्य जगहों की लाइव स्ट्रीम की मदद से सूर्य ग्रहण को देखा। विशेषज्ञों से चर्चा के दौरान इस विषय को लेकर मैंने अपना ज्ञान भी बढ़ाया है।'
Like many Indians, I was enthusiastic about #solareclipse2019.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 26, 2019
Unfortunately, I could not see the Sun due to cloud cover but I did catch glimpses of the eclipse in Kozhikode and other parts on live stream. Also enriched my knowledge on the subject by interacting with experts. pic.twitter.com/EI1dcIWRIz
पीएम मोदी के ज्ञान बढ़ाने वाले लाइन पर आकाश बनर्जी ने लिखा, सूर्य ने भी अपने अधूर ज्ञान का इस्तेमाल किया है '
The Sun also used its raw wisdom.#solareclipse2019
— Akash Banerjee (@TheDeshBhakt) December 26, 2019
सुमीत भसीन ने लिखा, सर कृपया इस संबंध में अपना ज्ञान और जानकारी साझा करें। यह लाखों लोगों की मदद करेगा।
Sir please share your knowledge and information in this regard. It will help millions.
— Sumeet Bhasin (@sumeetbhasin) December 26, 2019
देखें प्रतिक्रिया
Ji maine kaha Musam bahut Cloudy hai... Iss bar Suraj Dada bhi benefit utha sakte hain...😂
— Babita (@BabitaKri) December 26, 2019
यह साल का अंतिम सूर्य ग्रहण है लेकिन पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं है। इस बार चंद्रमा की छाया सूर्य का पूरा भाग नहीं ढक पाएगी। इस ग्रहण में सूर्य का बाहरी हिस्सा प्रकाशित रहेगा। साल के इस आखिरी सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिकों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया है। गुरुवार का सूर्यग्रहण भारत के अलावा सऊदी अरब, इंडोनेशिया, सिंगापुर, उत्तरी मारियाना द्वीप, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, श्रीलंका, मलेशिया में भी दिखा।
