OMG! अमेजन पर बिक रही है 35 हजार की कीमत वाली प्लास्टिक की बाल्टी 26 हजार में, नो कॉस्ट ईएमआई पर उपलब्ध बकेट को लेने पर मिलेगा कैशबैक, जानें पूरा मामला
By आजाद खान | Updated: May 25, 2022 16:34 IST2022-05-25T16:24:57+5:302022-05-25T16:34:22+5:30
आपको बता दें कि यह प्रोडक्ट अमेजन पर नो कॉस्ट ईएमआई और कैशबैक के साथ मौजूद थी जिसकी कम से कम ईएमआई 1224 से शुरू हो रही है।

OMG! अमेजन पर बिक रही है 35 हजार की कीमत वाली प्लास्टिक की बाल्टी 26 हजार में, नो कॉस्ट ईएमआई पर उपलब्ध बकेट को लेने पर मिलेगा कैशबैक, जानें पूरा मामला
Viral News:अमेजन पर एक प्लास्टिक की बाल्टी 26 हजार में बिक्री होते देख लोग दंग रह गए है। जी हां, एक प्लास्टिक की बाल्टी की 26 हजार रुपए है और कमाल की बात है कि ऐसा दावा किया जा रहा है कि वह बिक्री भी हुई है। दरअसल, ऑनलआइन शॉपिंग करना जितनी सुविधाजनक है उतना ही किसी के लिए मुसिबत बन जाती है। आर्डर करने पर कभी सही सामान नहीं मिलता तो कभी समान गलत निकल जाता है, ऊपर से कंपनी द्वारा अकसर बढ़ाई जाने वाले कीमते भी लोगों को बहुत परेशान करती है। ऐसे में किसी ने सोचा नहीं होगा कि उन्हें अमेजन पर एक प्लास्टिक की बाल्टी 26 हजार में मिलेगी। इस प्लास्टिक की बाल्टी की क्या है सच्चाई, आइए जानते हैं।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, एक यूजर ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें एक प्लास्टिक की बाल्टी दिख रही है। उस फोटो में यह दावा किया जा रहा है कि उस प्लास्टिक की बाल्टी की कीमत 26 हजार रुपए है। यही नहीं पहले उसकी कीमत करीब 35 हजार थी, लेकिन 28 फीसदी डिस्काउंट के बाद उसकी कीमत 26 हजार हुई है। इस फोटो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह प्रोडक्ट अमेजन पर लिस्ट हुई है। गौर करने वाली बात यह भी है कि इस प्लास्टिक की बाल्टी को वेंडर द्व्रारा नो कॉस्ट ईएमआई पर भी दिया जा रहा है। यही नहीं इसे खरीदने पर कैश बैक की भी बात कही जा रही है। फोटो को शेयर करने के बाद यूजर ने लिखा, "मुझे यह अमेजन पर मिला है, समझ नहीं आता कि इसको क्या करूं।"
Just found this on Amazon and I don't know what to do pic.twitter.com/hvxTqGYzC4
— Vivek Raju (@vivekraju93) May 23, 2022
लोगों ने दिए अलग-अलग रिएक्शन्स
यूजर द्वारा फोटो को शेयर करने के बाद फोटो खूब वायरल हुआ और लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन्स भी दिए है। कुछ लोगों का कहना है कि यह कोई तकनीकी गड़बड़ी हो सकती है। वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि शुक्र है कि यह ईएमआई पर मौजूद है। एक यूजर ने इस फोटो को देखकर कहा कि लगता है कि बाल्टी आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। आपको बता दें कि इस प्रोडक्ट को बाद में कंपनी द्वारा हटा दिया गया है। वहीं ऐसा ही एक और मामला सामने आया था जहां लक्जरी फैशन चैन गुच्ची और स्पोर्ट्सवियर की दिग्गज कंपनी एडिडास ने एक छाता लॉन्च किया था। इस एक छाते की कीमत 1.27 लाख रुपए बताई जा रही है।