VIDEO: पिटबुल के जबड़े में कोबरा सांप!, बचाई बच्चों की जान, दांतों से चबा डाला, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: September 25, 2024 22:03 IST2024-09-25T22:03:51+5:302024-09-25T22:03:51+5:30
Pitbull Fight Cobra: यूपी के झांसी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में पिटबुल और कोबरा की भयंकर लड़ाई हो रही है। वीडियो में पिटबुल एक गार्डन में होता है और वहां कुछ बच्चे खेल रहे होते हैं, तभी वहां एक कोबरा सांप नजर आता है जो बड़ी तेजी से गार्डन में आगे की ओर बढ़ रहा होता है।

VIDEO: पिटबुल के जबड़े में कोबरा सांप!, बचाई बच्चों की जान, दांतों से चबा डाला, देखें वायरल वीडियो
Pitbull Fight Cobra: यूपी के झांसी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में पिटबुल और कोबरा की भयंकर लड़ाई हो रही है। वीडियो में पिटबुल एक गार्डन में होता है और वहां कुछ बच्चे खेल रहे होते हैं, तभी वहां एक कोबरा सांप नजर आता है जो बड़ी तेजी से गार्डन में आगे की ओर बढ़ रहा होता है। तभी पिटबुल की नजर कोबरा पर पड़ जाती है और पिटबुल खतरनाक अंदाज में दांतों से रस्सी को काट कर कोबरा सांप से लड़ जाता है। इसके बाद पिटबुल कोबरा को गार्डन में मुंह में दबाकर जमीन पर पटक-पटकर मार डालता है। वायरल वीडियो में पिटबुल कुत्ते और जहरीले कोबरा की लड़ाई को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं, फैंस का कहना है की पिटबुल ने गार्डन में खेल रहे बच्चों की जान बचा ली, कुछ यूजर्स पिटबुल को हीरो बता रहे हैं।
पिटबुल की वफादारी
— Tushar Rai (@tusharcrai) September 25, 2024
उ.प्र झांसी का पिटबुल तो हीरो है, श्री गणेश कॉलोनी एक घर के गार्डन में बच्चे खेल रहे थे, इसी दौरान बच्चों की तरफ बढ़ने लगा जहरीला सांप,बच्चोँ के चिल्लाने पर डॉग की नजर सांप पर पड़ी तो पटक-पटक कर मार डाला। #dogloverpic.twitter.com/2hpaD3rgRZ