Physics Wallah: कोचिंग के दौरान अश्लील वीडियो वायरल, ट्विटर ने लोगों का रिएक्शन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 8, 2022 17:40 IST2022-09-08T17:35:50+5:302022-09-08T17:40:16+5:30

Physics Wallah: वायरल हो रहे वीडियो में छात्रों को गाने पर हूटिंग और थिरकते सुना जा सकता है। उनमें से कुछ ने कस्टमाइज्ड टी-शर्ट पहनी हुई थी, जिस पर फिजिक्स वालाह लिखा हुआ था।

Physics Wallah Video students watching obscene video during coaching goes viral Twitter reacts watch | Physics Wallah: कोचिंग के दौरान अश्लील वीडियो वायरल, ट्विटर ने लोगों का रिएक्शन

यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा कि स्मार्ट क्लास में टीवी का इस्तेमाल इस तरह किया जाना चाहिए।

Highlightsवीडियो को एक ट्विटर यूजर ने प्लेटफॉर्म पर शेयर किया था और अब यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।अश्लील वीडियो चलाने के लिए भौतिकी वाले को नारा दिया। यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा कि स्मार्ट क्लास में टीवी का इस्तेमाल इस तरह किया जाना चाहिए।

Physics Wallah:सोशल मीडिया पर लोग रोज कुछ ना कुछ वीडियो बनाकर डाल देते हैं। इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि छात्र फिजिक्स वालेह में कोचिंग क्लास के दौरान अश्लील वीडियो देख रहे हैं। लोग फनी कमेंट कर रहे हैं। 

अब वायरल हो रहे वीडियो में छात्रों को गाने पर हूटिंग और थिरकते सुना जा सकता है। उनमें से कुछ ने कस्टमाइज्ड टी-शर्ट पहनी हुई थी, जिस पर फिजिक्स वालाह लिखा हुआ था। वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने प्लेटफॉर्म पर शेयर किया था और अब यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

कुछ ने अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि तरह की कक्षा में भाग ले सकते हैं। अन्य ने कक्षा के समय में अश्लील वीडियो चलाने के लिए भौतिकी वाले को नारा दिया। एक यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा कि स्मार्ट क्लास में टीवी का इस्तेमाल इस तरह किया जाना चाहिए।

एक अन्य यूजर ने एड-टेक प्लेटफॉर्म फिजिक्स वाला का मजाक उड़ाया और इसे सबसे किफायती बताया। फिर भी एक अन्य यूजर ने लिखा कि प्लेटफॉर्म को बायोलॉजी वाला कहा जाना चाहिए न कि फिजिक्स वाला। अन्य ने सीईओ अलख पांडे को टैग किया और इसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।

फिजिक्स वाला एक नोएडा स्थित एड-टेक प्लेटफॉर्म है, जिसकी स्थापना अलख पांडे ने की थी। अपनी आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मंच कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को किफायती और व्यापक सीखने का अनुभव प्रदान करता है।

एड-टेक प्लेटफॉर्म पिछले महीने गौतमी और अभ्युदय द्वारा संचालित एक यूट्यूब चैनल स्लेय प्वाइंट के साथ विवाद के बाद सुर्खियों में आया था। यूट्यूब चैनल ने फिजिक्स वालेह को अपने वीडियो में ऑनलाइन स्कूल्स आर आउट ऑफ कंट्रोल शीर्षक से भुनाया है।

Web Title: Physics Wallah Video students watching obscene video during coaching goes viral Twitter reacts watch

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे