लॉटरी में पैसा जीतने के लिए शख्स ने खरीदे 160 टिकट, सभी में जीते इनाम

By अनुराग आनंद | Updated: December 14, 2020 08:15 IST2020-12-14T08:11:10+5:302020-12-14T08:15:05+5:30

अंतिम चार समान अंक 7314 के कॉम्बिनेशन वाले 160 टिकट खरीदने पर शख्स को हर बार जीत ही मिला।

Person wins 160 tickets to win lottery, prizes won in all | लॉटरी में पैसा जीतने के लिए शख्स ने खरीदे 160 टिकट, सभी में जीते इनाम

लॉटरी में करोड़ों रुपये जीतने वाला शख्स (फाइल फोटो)

Highlightsशख्स ने 5 दिसंबर की रात में 160 टिकट खरीदे थे। अमेरिका के वर्जीनिया नाम के जगह पर यह शख्स रहता है।देखते ही देखते शख्स करोड़ों रुपये का मालिक बन गया।

नई दिल्ली: लॉटरी में सबकुछ आपके किस्मत पर निर्भर करता है। वर्जीनिया के एक व्यक्ति ने लॉटरी में पैसा जीतने के लिए 160 टिकट खरीद लिया। इसके बाद उसके किस्मत ने उसका साथ दिया और शख्स एक या दो नहीं बल्कि सभी 160 टिकट पर इनाम जीतने में कामयाब हो गया।  

इतने सारे इनाम जीतने वाले शख्स ने कहा कि उन्होंने कुछ अंकों को टीवी शो के माध्यम से कॉपी किया था। जिन नंबरों पर दांव लगाने के बाद इस लॉटरी में उसे सफलता मिली है। 

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, अमेरिका के वर्जीनिया नाम के जगह पर यह शख्स रहता है। शख्स ने 5 दिसंबर की रात में 160 टिकट खरीदे थे। इन सभी टिकटों में एक समानता यह थी कि सभी टिकट में अंतिम चार समान अंक 7314 के कॉम्बिनेशन थे। 

शख्स ने जीते लगभग ₹5.9 करोड़-

इसके बाद शख्स को सभी टिकटों पर इनाम जीतने में कामयाबी मिली। शख्स को एक टिकट के लिए $5000 मिले जिससे उसने कुल $800,000 (लगभग ₹5.9 करोड़) जीते। इस तरह एक साथ इतने सारे पैसे जीतने के बाद शख्स देखते ही देखते अमीर हो गया। 

मुझे भरोसा नहीं हुआ कि मैंने इतने सारे पैसे जीत लिए: शख्स-

लॉटरी के टिकट पर इतने सारे पैसे जीतने के बाद शख्स ने कहा कि मुझे इस बात का विश्वास नहीं हो पा रहा था... कि मैंने इतने सारे पैसे एक साथ जीत लिए हैं। शख्स ने कहा कि पैसे जीतने के बाद मुझे 82 बार जांच करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि अब तक मैं तय नहीं कर पाया हूं कि मैं इतने सारे पैसे का क्या करने वाला हूं। 

एक और शख्स ने 25 टिकट खरीदे, सबों में जीत मिली- 

इसके अलावा, इसी तरह का एक मामला सामने आया है, जिसमें रेमंड हैरिंगटन नामक एक व्यक्ति ने उसी जगह से लॉटरी के 25 समान टिकट खरीदे और सभी 25 बार उसे कामयाबी हाथ लगी। इस तरह $1,25,000 से अधिक पैसे जीतने के बाद वह कुछ मात्र समय में अमीर हो गए।
 

Web Title: Person wins 160 tickets to win lottery, prizes won in all

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे