VIDEO: होली की रात मचाया आतंक, पुलिस ने सिखाया सबक, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: March 15, 2025 14:37 IST2025-03-15T14:37:13+5:302025-03-15T14:37:13+5:30
Ahmedabad Violence: गुजरात के अहमदाबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ होली की रात कुछ अराजक तत्वों ने खुलेआम सड़कों पर आतंक मचाया और लोगों के साथ बुरी तरह मारपीट की।

VIDEO: होली की रात मचाया आतंक, पुलिस ने सिखाया सबक, देखें वायरल वीडियो
Ahmedabad Violence: गुजरात के अहमदाबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ होली की रात कुछ अराजक तत्वों ने खुलेआम सड़कों पर आतंक मचाया और लोगों के साथ बुरी तरह मारपीट की। इसके अलावा इन्होने गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की और खूब शोर शराबा किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई और उपद्रव मचाने को लेकर 11 लोगों को डिटेन किया।
ये अहमदाबाद में क्या हो रहा है ? @sanghaviharsh@Bhupendrapbjp आप लोग देख रहे हैं ???
— Nirnay Kapoor (@nirnaykapoor) March 13, 2025
वस्त्राल में असामाजिक तत्वों का आतंक
अभी कुछ देर पहले वस्त्राल में खुलेआम लोगों पर हमले किये गये .. स्कूटर, कार और दुकाने तोड़ी गयी हैं
स्थानीय लोगों में भय की स्थिति
होली से एक रात… pic.twitter.com/HkHWHTKts3
यह गुजरात है
— Arun Yadav (@ArunKosli) March 15, 2025
"""""""""""""""
और यहां की सरकार हर हाल में कानून का राज स्थापित करना जानती है
कल जो अहमदाबाद के "वस्त्राल" में गुंडो की गुंडागर्दी की थी *कल ही रात में पुलिस ने वीडियो के आधार पर गुंडो को गिरफ्तार किया*
और घटनास्थल पर लाकर उनकी अच्छी तरह से कुटाई करते हुए थाने तक… pic.twitter.com/cp4S8qybCS
अपराधियों की कोई जात या धर्म नहीं होता… #Ahmedabad के वस्त्राल में बीच सड़क पर आतंक मचाने के बाद गिरफ्तार 14 में से 7 के अवैद्य मकान पर @AmdavadAMC का हथौड़ा चल गया है, तो आरोपियों को उनके इलाके में ले जाकर @AhmedabadPolice ने उनकी सर्विस की है. इस कार्यवाही से डर पैदा तो होगा. https://t.co/bdVbKPxEA6pic.twitter.com/mR0bKHXlNM
— Atul Tiwari (@AtulTiwari90) March 15, 2025
#Ahmedabad में दारू की पार्टी और फिर तलवार ले के जमकर पत्थर बाजी।
— Jayesh cHauHaN (@JournoJayesh) September 29, 2024
चांदलोडिया में आवारा लोगों ने की तलवार के साथ सोसायटी में तोड़फोड़ की, स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस को कॉल किया लेकिन कोई उचित जवाब नहीं मिला
शिवम अपार्टमेंट के फ्लैट में कुछ लोग शराब पार्टी कर के नीचे आए उस… pic.twitter.com/jmve6Og5FC