कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की अवधि को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। 1 मई को गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी साथ अलग-अलग जोन के लिए गाइडलाइन भी जारी किए। इस लॉकडाउन से हालांकि कई लोग नाराज भी नजर आ रहे हैं।
कोरोना लॉकडाउन को लेकर शनिवार सुबह ट्विटर पर 'मोदी टेस्ट कोरोना' ट्रेंड करने लगा। लोगों का कहना है कि लॉकडाउन से इस परेशानी का समाधान नहीं निकलेगा। इसके लिए सरकार को ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराने की जरुरुत है। एक यूजर ने लिखा है कि यह सवाल फिर से पूछ रहा हूं कि सरकार इतना कम कोरोना टेस्ट क्यों कर रही है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि पर्याप्त परीक्षण के बिना, लॉकडाउन के बाद लॉकडाउन बढ़ता ही होगा, इसलिए परीक्षण बढ़ाएं।
ऐसे कई सवाल सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। लॉकडाउन बढ़ाने से लोगों का सब्र का बांध अब टूटता नजर आ रहा है। ऐसे में लोग सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जाए और लॉकडाउन खत्म हो। हालांकि बता दें कि लॉकडाउन बढ़ाने के दौरान कई छूट भी दिए गए हैं। जो रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन के हिसाब से तय किए गए हैं।