लंदन, 01 अगस्तः अगर आपने हवाई सफर करने के लिए टिकट बुक की हो और जब आप अपनी यात्रा शुरू करने के लिए प्लेन में बैठे हों तो एक भी यात्री दिखाई न दे ऐसे समय में आपको कैसा लगेगा। शायद आप बोर होने लगेंगे और अकेलापन महसूस करेंगे। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसी स्थिति में आपके लिए विमान कंपनी खास इंतजाम भी कर सकती है।
दरअसल, इंग्लैंड में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां फ्लाइट में अकेले पैसेंजर ने जमकर हवाई सफर का आनंद उठाया। हुआ यूं, साद जिलानी नाम का युवक ग्रीस के कोर्फू से इंग्लैंड के बर्मिंघम जा रहा था। वह अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था। उसने 40 यूरो (करीब 3200 रुपए) खर्च कर प्लेन की टिकट बुक कराई थी।
जैसे ही वह एयरपोर्ट पहुंचा तो उसे पता चला कि वह 168 सीटों वाले विमान में इकलौता यात्री है क्योंकि इस विमान में केवल दो सीटें बुक हुईं थी, जिसमें से एक पैसेंजर ने अंतिम समय में अपनी टिकट कैंसिल कर दी। अब केवल विमान में साद जिलानी यात्रा करने वाले थे।
खबरों की मानें तो जैसे ही साद विमान में बैठने के लिए चढ़े वैसे ही केबिन क्रू ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। उनके लिए विमान में खास इंतजाम किए गए ताकि उन्हें बोरियत महसूस न हो। प्लेन में बैठते ही क्रू मेंबर्स ने उनके लिए शानदार गाने बजाए। साथ ही साथ पायलट ने उन्हें कॉकपिट में बुलाया और कुछ देर के लिए वहीं बैठाया। इसके बाद इस यात्री के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। केबिन क्रू और यात्री की तस्वीर वायरल हो गई।
इसके बाद साद ने इस तरह के स्वागत के लिए क्रू की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सफर में अकेला था, लेकिन बावजूद इसके फ्लाइट स्टाफ ने उन्हें बिल्कुल बोर नहीं होने दिया। ये अपने आप में फाइव स्टार जैसा अनुभव था।
इधर, जेट2 नामक विमानन कंपनी की प्लाइट जैसे ही बर्मिंघम मे लैंड हुई वैसे ही कंपनी की ओर से साद को 60 यूरो के वाउचर का तोहफा दिया गया। जिसे वे अब अपनी अगली यात्रा में इस्तेमाल कर सकेंगे।देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। हमारा यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।