आधी रात को बच्चे को इस अवतार में माता-पिता ने देखा, वायरल तस्वीर को देख इंटरनेट पर भी डरे लोग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 18, 2019 15:54 IST2019-11-18T15:54:05+5:302019-11-18T15:54:05+5:30

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को कुछ लोग डरावनी बता रहे हैं तो कुछ इसे नॉर्मल बता रहे हैं। इस ट्वीट को 15 नवंबर को किया गया था।

Parent see baby monitor 'eerie’ image' photos goes viral | आधी रात को बच्चे को इस अवतार में माता-पिता ने देखा, वायरल तस्वीर को देख इंटरनेट पर भी डरे लोग

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर

Highlightsतस्वीर में बच्चे को देखकर किसी हॉरर फिल्म के सीन जैसा प्रतीत हो रहा है।बच्चे के पैरेंट्स ने बच्चे की डरावनी तस्वीर वायरल होने के बाद उसकी नॉर्मल तस्वीर भी शेयर की।

सोशल मीडिया पर एक छोटे बच्चे की तस्वीर वायरल हो रही है। इस छोटे से बच्चे की तस्वीर देख इंटरनेट पर कई लोग हैरान भी हैं और कुछ लोग डर भी गएं। तस्वीर में बच्चे को देखकर किसी हॉरर फिल्म के सीन जैसा प्रतीत हो रहा है। असल में इस तस्वीर को ''passion pop socialist'' नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। जिसमें यह बताया गया कि इस बच्चे की देखभाल के लिए माता-पिता ने बेबी मॉनीटरिंग कैमरा खरीदा था। जिसके बाद उन्होंने कैमरे को बच्चे के कमरे में लगा दिया। लेकिन रात में उसमें बच्‍चे की ऐसी तस्‍वीर कैद हो गई कि उसके माता-पिता डरने के साथ ही हैरान भी रह गए। 

तस्वीर को देखने के बाद माता-पिता ने माना है कि बेबी मॉनीटरिंग कैमरा खरीदने के फैसला गलत है। तस्वीर के शेयर किए जाने के बाद से यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा। इसे 83 हजार बार रिट्वीट किया गया है। 

ट्वीट करते हुए पैरेंट्स ने लिखा, 'हमने एक नया बेबी मॉनीटर कैमरा खरीदा, लेकिन अब लगता है कि यह गलती थी।' तस्वीर में बच्चे की ऑंखें चमकती हुई दिख रही है। जो किसी हॉरर फिल्म की तरह दिखता है। 

आप भी देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

इस बच्चे के पैरेंट्स ने बच्चे की डरावनी तस्वीर वायरल होने के बाद उसकी नॉर्मल तस्वीर भी शेयर की। उनका कहना है कि वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि लोग देख सके कि वह रियल में कितना प्यारा बच्चा है। 

Web Title: Parent see baby monitor 'eerie’ image' photos goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे