PM से मिलने आए राजदूत का पाकिस्तानी अधिकारी ने चुराया वालेट, CCTV फुटेज हुई वायरल

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: September 30, 2018 14:34 IST2018-09-30T14:34:44+5:302018-09-30T14:34:44+5:30

हाल ही में कुवैत से अधिकारियों का एक समूह पाकिस्तानी वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) इमरान खान से मिलने आया था।

Pakistani officer stealing a Kuwaiti official's wallet, CCTV footage viral | PM से मिलने आए राजदूत का पाकिस्तानी अधिकारी ने चुराया वालेट, CCTV फुटेज हुई वायरल

फुटेज की एक झलक

इस्लामाबाद, 30 सितंबरः पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी का वालेट चोरी करते हुए वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में एक समारोह अथवा बैठक के लिए सजाए गए प्रांगण में एक टेबल से एक शख्स वालेट उठाकर बड़ी सावधानी से अपने जेब में डालते दिखाई दे रहा है।

बाद में इसका खुलासा हुआ कि वह शख्‍स कोई और नहीं पाकिस्तान के ज्वाइंट सेकेट्ररी स्तर के अधिकारी जरार हैदर खान हैं। उन्होंने ही भूलवश किसी के छूट गए वालेट को चुपके से अपने जेब में रख लिया है। असल में सीवीटीवी फुटेज तब खंगालनी पड़ी जब कुवैत के राजदूत ने अपने वालेट के खो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

तमाम शक्को-सुबहा के बीच आखिरकार होटल के उस प्रांगण की सीसीटीवी भी खंगाला गया जहां वह बैठे थे। उसमें आखिर में यह वीडियो सामने आया जब भूलवश वहां छूटे वालेट को पाकिस्तानी अधिकारी चुपके से अपने कोट की जेब में रखते नजर आए।

इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। दरअसल हाल ही में पाकिस्तान और कुवैत की संयुक्त मंत्रलाय स्तरीय कमीशन की एक बैठक आयोजित की गई थी। इसमें दोनों देशों के कई अधिकारियों ने भाग लिया था। लेकिन इस दौरान पाक अधिकारी द्वारा की गई शर्मनाक हरकत को खुद उन्हीं के देश के पत्रकार ओमार आर कुरेशी ने जग जाहिर किया।

पाकिस्तान पत्रकार ओमार आर कुरेशी के द्वारा किए गए ट्वीट में यह बताया गया कि पाकिस्तान सरकार के ग्रेड 20 पद पर आसीन व्यक्ति कुवैत के अधिकारियों का वालेट चुरा लिया। यह घटना तब की है जब कुवैत एक आयोग वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) इमरान खान से मुलाकात के लिए आया था।


इसके आगे कहानी आज डेली पाकिस्तान ने प्रकाशित की है। खबर के अनुसार आरोपी अधिकारी की गिफ्तारी हो चुकी है। उसके खिलाफ कुवैत के राजदूत का वालेट चुराने का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। 

Web Title: Pakistani officer stealing a Kuwaiti official's wallet, CCTV footage viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे