न्यूज चैनल पर खबर पढ़ने से पहले ऐसे भिड़े पाकिस्तानी एंकर्स, वायरल हुआ वीडियो
By रामदीप मिश्रा | Updated: February 27, 2018 16:19 IST2018-02-27T16:17:19+5:302018-02-27T16:19:47+5:30
खबरों के मुताबिक, एंकर्स लाहौर के न्यूज चैनल सिटी 42 के हैं। बताया जा रहा है कि बुलेटन पड़ने से पहले दोनों एंकर्स के बीच लड़ाई होने लगी।

न्यूज चैनल पर खबर पढ़ने से पहले ऐसे भिड़े पाकिस्तानी एंकर्स, वायरल हुआ वीडियो
अक्सर समाचार चैनलों पर न्यूज एंकर्स खबरों को पढ़ते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन कभी आप सोच सकते हैं कि एकसाथ खबर को पढ़ रहे एंकर्स आपस में लड़ भी सकते हैं। जी हां, ऐसा वास्तव में हुआ है। मामला पाकिस्तान का है, जहां खबर पढ़ने से पहले दो एंकर लड़ने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दोनों एंकर्स आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, एंकर्स लाहौर के न्यूज चैनल सिटी 42 के हैं। बताया जा रहा है कि बुलेटन पढ़ने से पहले दोनों एंकर्स के बीच लड़ाई होने लगी। हालांकि बुलेटिन ऑनएयर नहीं हो रहा था, लेकिन कैमरा ऑन होने की वजह से यह पूरा वाकया रिकॉर्ड हो गया, जिसके बाद इसे वायरल कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें-VIDEO: अचानक फ्लाइट में लगी आग, एयर होस्टेस ने समझदारी से ऐसे पाया काबू
वीडियो में पुरुष एंकर ने महिला एंकर के बर्ताव पर सवाल उठाए और शिकायत करते हुए कहा कि मैं इनके साथ कैसे न्यूज बुलेटिन करूं, जबकि ये कह रही हैं कि मुझसे बात मत करो। इस बात का जवाब देते हुए महिला एंकर कहती है कि मैंने लहजे की बात की है, तुम मुझसे तमीज से बात करो।
पुरुष एंकर ने बदतमीजी को लेकर कहा, मैंने कौन सी बदतमीजी की है... क्या बदतमीजी की है...। इसके बाद महिला एंकर कहती है-किस टोन में बात कर रहे हो... जाहिल कहीं के...। उसके बाद पुरुष एंकर कहता है-इसको कहो कि अपनी जबान कंट्रोल करे... ये ग्रैब हो रहा सारा... अजीब है इसके नखरे ही खत्म नहीं हो रहे भई। यह पूरा वीडियो 29 सेकंड का है।