लाइव टीवी डिबेट में पाकिस्तानी 'सास' ने निकाली 'मॉर्डन' बहुओं के खिलाफ भड़ास, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 24, 2019 14:37 IST2019-09-24T14:37:26+5:302019-09-24T14:37:26+5:30

पाकिस्तान के न्यूज चैनल 92 News पर ये वीडियो 21 अगस्त को पोस्ट किया गया था। फेसबुक पर शेयर किया ये वीडियो उसी वीडियो का एक क्लिप है।

Pakistan women on Why are marriages not successful these days, slams modern girl see video | लाइव टीवी डिबेट में पाकिस्तानी 'सास' ने निकाली 'मॉर्डन' बहुओं के खिलाफ भड़ास, देखें वीडियो

लाइव टीवी डिबेट में पाकिस्तानी 'सास' ने निकाली 'मॉर्डन' बहुओं के खिलाफ भड़ास, देखें वीडियो

Highlightsजिस शो के तहत इस वीडियो को पोस्ट किया गया है उसका नाम  Subh Savaray Pakistan है।एक दूसरी एक्सपर्ट ने मिसेज खान के बयान का यह कहकर जवाब दिया कि पति-पत्नी के बीच होने वाले विवाद के लिए केवल महिला को जिम्मेदार बताना पूरी तरह गलत है। 

पाकिस्तानी टीवी चैनल 92 News का ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में पाकिस्तान की महिला एंकर पति और पत्नी में होने वाले झगड़ों पर लाइव डिबेट करा रही थी। लाइव डिबेट में आई एक महिला ने 'मॉर्डन' लड़कियों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है। महिला यह कहते हुए दिख रही है कि आजकल की शादियां लड़कियों की वजह से टूट जाती है। महिला लड़कियों यानी बहुओं को शादी टूटने के लिए जिम्मेदार ठहरा रही हैं। महिला का परिचय एंकर ने कराची स्टूडियो से मैच मेकर मिसेज खान कह कर दिया है। 

वीडियो को एक फेसबुक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- ''मुझे ऐसी ही सास चाहिए थी...मगर क्या करें सारी अच्छी औरतें पाकिस्तान चली गईं। ये एक बहुत बड़ी वजह है जिसकी वजह से जिन्ना को मैं पसंद नहीं करता हूँ... भारतीय औरतों को इनसे कुछ सीखना चाहिए.. ऐसी औरत तो अब यहां मिलना लगभग असंभव है।''

92 News के यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो 21 अगस्त 2019 को पोस्ट किया गया था। फेसबुक पर शेयर किया ये वीडियो उसी वीडियो का एक क्लिप है। जिस शो के तहत इस वीडियो को पोस्ट किया गया है उसका नाम  Subh Savaray Pakistan है।

वीडियो में महिला कहते दिख रही है, ''औरत अपना ज्यादा जुबान चलाती है, इसलिए शादी में प्रोबलम होती है, अगर औरत अपना मुंह बंद रखे तो ये सब समस्याएं ही नहीं होंगी। जब औरत सास और शौहर पर ज्यादा डॉमिनेट करने की कोशिश करती है, तो भी ऐसी दिक्कतें आती हैं। हमलोगों को सिखाया जाता था कि पति घर आये तो उसकी सेवा करो, उसके जूते साइड में रखो, तवा चढ़ाकर गर्म-गर्म रोटी खिलाओ...लेकिन आजकल की लड़कियां रोटी ही नहीं बनाना चाहती हैं, ये क्या बात हुई भला। अगर आप ये सब नहीं कर सकती हैं तो आपने शादी ही क्यों की थी। ऐसी सोच रखने वाली लड़कियों को शादी ही नहीं करनी चाहिए। शादी का मतलब जिम्मेदारी है और अगर आप ये जिम्मेदारी नहीं उठा सकती तो आपको शादी ही नहीं करनी चाहिए।'' 

इस बीच जब एंकर उनसे कहती हैं मिसेज खान, लड़कियों का कहना है कि वो शादी कर रही है, किसी के घर की नौकरानी नहीं बनकर जा रही हैं, तो इस पर महिला कहती है, क्या अगर आपके घर में मां खाना बनाकर देती थी तो क्या वह घर की नौकरानी थी। नहीं ना।''

एक दूसरी एक्सपर्ट ने जब मिसेज खान के बयान का यह कहकर जवाब दिया कि पति-पत्नी के बीच होने वाले विवाद के लिए केवल महिला को जिम्मेदार बताना पूरी तरह गलत है। 

ये रहा 92 News के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया वीडियो का लिंक

(लोकमत न्यूज हिंदी इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है।) 

Web Title: Pakistan women on Why are marriages not successful these days, slams modern girl see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे