जहानाबाद में सामने आया पकड़उवा विवाह, अपहरण कर नाबालिग की शादी, लड़का रोता रहा, पंडित जी पढ़ते रहे मंत्र
By एस पी सिन्हा | Updated: December 14, 2020 19:27 IST2020-12-14T16:53:20+5:302020-12-14T19:27:04+5:30
पकड़उवा विवाह की परंपरा बहुत पुरानी है, लेकिन 80 के दशक में इसके आंकड़ों में लगातार इजाफा हुआ है. पिछले साल के आंकड़े तो काफी चौंकाने वाले हैं, जिसमें हजारों लड़कों का अपहरण कर उनकी जबरन शादी कराई गईं.

पुलिस को बताया कि वह नाबालिग है और उसकी शादी जबरन कराई गई है. (file photo)
पटनाः बिहार के जहानाबाद में जबरिया विवाह का एक मामला सामने आया है. जहां नाबालिग लड़के का हथियार के बल पर अपहरण कर लिया गया और सिर्फ 10 मिनट में उसकी शादी करा दी गई.
घटना नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप से घटी, जहां से नाबालिग युवक को जबरन उठाकर ले जाया गया और उसकी शादी करा दी गई. इस संदर्भ में आदर्श कॉलोनी निवासी नाबालिग छात्र रविरंजन कुमार ने नगर थाने में अपहरण कर शादी कर दिये जाने का मामला दर्ज कराया है.
पीड़ित युवक ने कहा है कि वह 11 दिसंबर की शाम भाभी सुनैना देवी एवं उनकी बहन मंजू देवी के बुलावे पर काको थाना इलाके के देवरत गांव जाने के लिए निकला था. लड़के ने बताया कि भाभी ने फोन कर बुलाया था, इसी दौरान बीच रास्ते में बस स्टैंड के पास पहले से घात लगाये पांच लोगों ने लाल रंग के चार पहिया गाड़ी में जबरन बिठा ली और मोबाइल छीन लिया.
बदमाशों ने उन्हें अपने साथ बिठाकर गाड़ी में मदारपुर ले गये जहां जबदस्ती सभी लोगों ने मिलकर शादी कर दी. नाबालिग लड़का रोता रहा- चिल्लाता रहा पर उसका किसी ने एक न सुनी. रविरंजन ने पुलिस को बताया कि 12 दिसंबर को लड़की वालों ने उसका मोबाइल वापस किया तो उसने परिजनों को उसकी सूचना दी, जिसके बाद परिजन उसे छुड़ाकर घर ले गए. उसने पुलिस को बताया कि वह नाबालिग है और उसकी शादी जबरन कराई गई है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि वह नाबालिग है तथा जबरन शादी करना कानूनन अपराध है.