एक महिला फैन के कारण गिरे सैंकड़ों साइक्लिस्ट, आई गंभीर चोटें, तलाश में जुटी पुलिस
By दीप्ती कुमारी | Updated: June 28, 2021 13:40 IST2021-06-28T13:40:22+5:302021-06-28T13:40:22+5:30
टूर डि फ्रांस प्रतियोगिता में अचानक उस समय अफरातफरी मच गई , जब एक महिला प्रशंसक की वजह से सैंकड़ों राइडर एके के बाद एक करके गिरने लगे । इस घटना में 21 राइडर जख्मी हो गए ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
मुंबई : किसी भी खेल में फैंस ही खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का काम करते हैं । फैंस के प्रोत्साहन के दम पर ही खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिलती है । फैंस का प्यार और उत्साह बनाए रखने के लिए खिलाड़ी भी बहुत मेहनत करते हैं लेकिन फैंस का अति उत्साह कभी-कभी खिलाड़ियों के लिए आफत भी खड़ी कर देता है । ऐसा ही कुछ हुआ टूर डि फ्रांस प्रतियोगिता में , जब एक महिला प्रशंसक के कारण सैंकडों खिलाड़ी आपस में टकरा गए ।
दरअसल इस रेस के दौरान एक महिला फैन के कारण सैकड़ों साइक्लिस्ट के बीच भयंकर टक्कर हो गई, जिसमें करीब 21 राइडर पूरी तरह से जख्मी हो गए । दरअसल हुआ ये कि यहां एक महिला हाथ से लिखा बोर्ड लेकर कैमरे की तरफ देख रही थी । तभी पीछे से आ रहे राइडर टोन मार्टिन उनसे टकरा गए और मार्टिन का संतुलन बिगड़ने के बाद एक के बाद एक राइडर्स भी टकराता है ।
A fan just caused a MASSIVE crash at the very beginning of the Tour De France 😬 pic.twitter.com/6q5TwQRBdU
— Blake Harms (@wxblakeharms) June 26, 2021
हालांकि जांचकर्ता उसे कोई सवाल पूछते इसे पहले ही महिला वहां से भाग गई । महिला ने बोर्ड पर फ्रेंच और जर्मन भाषा में लिखा था कम ऑन दादा- दादी । अब पुलिस ने इस आपराधिक मामले की जांच शुरू कर दी है । इस टूर पर घटना की वजह बनी महिला फैन की पुलिस तलाश कर रही है । तलाश में पुलिस फेसबुक का इस्तेमाल कर रही है ।