एक महिला फैन के कारण गिरे सैंकड़ों साइक्लिस्ट, आई गंभीर चोटें, तलाश में जुटी पुलिस

By दीप्ती कुमारी | Updated: June 28, 2021 13:40 IST2021-06-28T13:40:22+5:302021-06-28T13:40:22+5:30

टूर डि फ्रांस प्रतियोगिता में अचानक उस समय अफरातफरी मच गई , जब एक महिला प्रशंसक की वजह से सैंकड़ों राइडर एके के बाद एक करके गिरने लगे । इस घटना में 21 राइडर जख्मी हो गए ।

others a women fan caused a huge crash at the tour de france video goes viral | एक महिला फैन के कारण गिरे सैंकड़ों साइक्लिस्ट, आई गंभीर चोटें, तलाश में जुटी पुलिस

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsमहिला फैन हाथ में लिखा बोर्ड लेकर खड़ी थी , टकराएं कई साइक्लिस्टइस घटना से 21 राइडर जख्मी हो गए पुलिस फेसबुक की मदद से महिला की तलाश कर रही है

मुंबई :  किसी भी खेल में फैंस ही खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का काम करते हैं । फैंस के प्रोत्साहन के दम पर ही खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिलती है । फैंस का प्यार और उत्साह बनाए रखने के लिए खिलाड़ी भी बहुत मेहनत करते हैं लेकिन फैंस का अति उत्साह कभी-कभी खिलाड़ियों के लिए आफत भी खड़ी कर देता है । ऐसा ही कुछ हुआ टूर डि फ्रांस प्रतियोगिता में , जब एक महिला प्रशंसक के कारण सैंकडों खिलाड़ी आपस में टकरा गए । 

दरअसल इस रेस के दौरान एक महिला फैन के कारण सैकड़ों साइक्लिस्ट के बीच भयंकर टक्कर हो गई, जिसमें करीब 21 राइडर पूरी तरह से जख्मी हो गए । दरअसल हुआ ये कि  यहां एक महिला हाथ से लिखा बोर्ड लेकर कैमरे की तरफ देख रही थी । तभी पीछे से आ रहे राइडर टोन मार्टिन उनसे टकरा गए और मार्टिन का संतुलन बिगड़ने के बाद एक के बाद एक राइडर्स भी टकराता है ।

हालांकि जांचकर्ता उसे कोई सवाल पूछते इसे पहले ही महिला वहां से भाग गई । महिला ने बोर्ड पर फ्रेंच और जर्मन भाषा में लिखा था कम ऑन दादा- दादी । अब पुलिस ने इस आपराधिक मामले की जांच शुरू कर दी है । इस टूर पर घटना की वजह बनी महिला फैन की पुलिस तलाश कर रही है । तलाश में पुलिस फेसबुक का इस्तेमाल कर रही है ।
 

Web Title: others a women fan caused a huge crash at the tour de france video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे