Video: पांचवें फ्लोर की खिड़की से गिरी दो साल की बच्ची, नीचे खड़े शख्स ने कैच कर बचा ली जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 24, 2022 15:32 IST2022-07-24T15:27:18+5:302022-07-24T15:32:28+5:30

चीन के झेजियांग प्रांत के तोंगजियांग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स पांचवीं मंजिल से गिरी एक बच्ची को अपने हाथों से कैच कर बचा लेता है। सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ हो रही है और चीन में इसे 'हीरो' कहा जा रहा है।

On Camera, Man Catches Two-Year-Old Girl After She Falls From Fifth Floor Window In China | Video: पांचवें फ्लोर की खिड़की से गिरी दो साल की बच्ची, नीचे खड़े शख्स ने कैच कर बचा ली जान

पांचवें फ्लोर की खिड़की से गिरी दो साल की बच्ची, नीचे खड़े शख्स ने कैच कर बचा ली जान (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsपांचवीं मंजिल से गिर रही दो साल की एक  बच्ची को कैच कर शख्स ने बचाई उसकी जान।घटना चीन के झेजियांग प्रांत के तोंगजियांग की है, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पूरे वाकये का वीडियो।

बीजिंग: चीन में एक शख्स इन दिनों बेहद चर्चा में है। दरअसल, उसने पांचवीं मंजिल से गिर रही दो साल की एक  बच्ची को अपने हाथों से पकड़ा। इससे बच्ची की जान बच गई। रिपोर्ट्स के अनुसार बच्ची पांचवीं मंजिल के एक फ्लैट की खिड़की से लटक रही थी और फिर नीच गिरने लगी थी।

घटना मंगलवार को झेजियांग प्रांत के तोंगजियांग की है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन द्वारा ट्विटर पर इस घटना का फुटेज साझा किया गया है। फुटेज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हमारे बीच के नायक।'

शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स फोन पर बात करते हुए एक महिला के साथ बिल्डिंग की तरफ भाग रहा है। इस बीच उसका पैर फिसलता भी है पर वह खुद को संभालने में कामयाब हो जाता है। कुछ सेकंड के भीतर वह अपने फोन को जमीन पर फेंकता है और गिरती हुई बच्ची को पकड़ने के लिए अपने हाथों को ऊपर की ओर बढ़ाता है। कैमरे ने उस पल को कैद कर लिया जब आदमी ने बच्ची लड़की को पकड़ा।

इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 139,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने वीडियो को देखकर लिखा, 'सिर्फ फिल्मों में ही नहीं दुनिया में असली हीरो मौजूद हैं।' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'उन दो लोगों को एक पदक दो।'

वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'वह फोन पर बात कर रहा था और उसने उसे फेंक दिया और बच्चे को पकड़ लिया। शानदार प्रेजेंस ऑफ माइंड। ऐसा करना लगभग असंभव है। वह रियल लाइफ हीरो हैं, रील लाइफ नहीं।'
 
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (एससीएमपी) के अनुसार शख्स की पहचान 31 साल के शेन डोंग के रूप में हुई है। शख्स के अनुसार उसने दो साल की बच्ची के मकान की पहली मंजिल की छत पर स्टील की छत पर गिरते हुए टकराने की आवाज सुनी थी। इसके बाद वह अलर्ट हुआ। बच्ची पांचवीं मंजिल से गिरी थी और नीचे फिसल रही थी।

घटना के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। एससीएमपी की रिपोर्ट अनुसार उसके पैर और फेफड़े में चोट लगी है लेकिन अब उसकी हालत स्थिर है।

बच्ची को पकड़ने वाले शख्स ने बताया, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे घटना का विवरण ठीक से याद नहीं है। मुझे याद नहीं है कि मेरी बाँहों में चोट लगी है या कुछ और। उस गिर रही बच्ची के पास बस पहुंचना था।' उसने कहा- 'बच्ची इसलिए भी बच गई क्योंकि पहले जिस छत पर वह गिरी, जिसमें स्टील की छत भी शामिल थी, उससे उसके गिरने की गति में कमी आ गई थी।'

Web Title: On Camera, Man Catches Two-Year-Old Girl After She Falls From Fifth Floor Window In China

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे