ठळक मुद्देएक कौवा दिमाग चलाते हुए पानी पीने का जुगाड़ कर लेता है। वीडियो में भी देखा जा सकता है कि ये कौवा बोतल के अंदर पत्थर डालता है
इस कहानी में एक कौवा दिमाग चलाते हुए पानी पीने का जुगाड़ कर लेता है। वो पत्थर के टुकड़े लाता है, पानी की बोतल में डालता है। पानी ऊपर आता है और फिर वो उस पानी को पीके उड़ जाता है। वीडियो में भी देखा जा सकता है कि ये कौवा बोतल के अंदर पत्थर डालता है और पानी पीता है, ठीक प्यासे कौए वाली कहानी की तरह से। न्यूज लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 61 हजार के आसपास व्यूज मिले।
यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया खूब शेयर किया जा रहा है।यूजर्स तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।