देखें: पलक झपकते ही बुजर्ग ने ऐसी चुराई मुर्गी, चोरी का वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

By आजाद खान | Updated: December 11, 2022 11:21 IST2022-12-11T11:09:44+5:302022-12-11T11:21:42+5:30

वीडियो में यह देखा गया है कि बुजुर्ग कुछ ही सिकेंड में मुर्गी को चुरा लेता है और इस बात की किसी को कान व कान खबर नहीं हो पाती है। बुजुर्ग की हाथ की सफाई को देख लोग दंग रह गए है।

old man steal chicken with lightning speed viral video surprised social media users | देखें: पलक झपकते ही बुजर्ग ने ऐसी चुराई मुर्गी, चोरी का वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

फोटो सोर्स: यूट्यूब चैनल @akri media

Highlightsसोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बुजुर्ग द्वारा बहुत ही सफाई से मुर्गी को चुराया गया है। एक झटके में जो मुर्गी बाहर थी वह पलक झपकते ही गायब हो गई है।

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बुजुर्ग द्वारा मुर्गी चोरी करते हुए देखा गया है। दरअसल, यह एक पुराना वीडियो है जिसमें बड़ी ही सफाई से बुजुर्ग द्वारा मुर्गी की चोरी की गई है। 

वीडियो को पहले भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया जा चुका है जिसमें देख लोग अलग-अलग रिएक्शन्स भी दिए थे। ऐसे में यह वीडियो फिर से वायरल हो रहा है जिसे इस बार भी लोग खूब शेयर कर रहे है और इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे है। 

वीडियो में क्या दिखा

वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक बुजुर्ग छोला लिए हुए एक जगह पर बैठा हुआ है। वीडियो में बुजुर्ग के साथ एक महिला भी दिख रही है। ऐसे में वीडियो के शुरुआत में यह देखा गया है कि बुजुर्ग जहां पर बैठा हुआ है वहां आस-पास कई मुर्गियां है और ऐसे में वह मुर्गी को चोरी करने की तैयारी में था। 

इस क्लिप के अगले हिस्से में यह देखा गया है कि बुजुर्ग इधर-उधर देख कर पलक झपकते ही एक मुर्गी को पकड़ता है और उसे बहुत ही तेजी से अपने छोले में भर लेता है। इतने कम समय में और काफी चालाकी से जिस तरीके से वह मुर्गी चुराता है, इसे देख लोग हैरान रह जाते है। 

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि यह वीडियो काफी पुराना है और पहले भी वायरल हो चुका है। ऐसे में इस बार इस वीडियो को satyam_x04 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है जिसे हजारों में व्यूज मिल चुके है। यही नहीं कई यूजर्स इस बुजुर्गी की चोरी को देख दंग भी रह गए है और इसे लेकर कमेंट्स भी कर रहे है। 
 

Web Title: old man steal chicken with lightning speed viral video surprised social media users

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे