Suryabanshi Suraj: सूर्यवंशी सूरज ने छलकाया जाम!... कांग्रेस ने वीडियो जारी किया, यूजर के आए रिएक्शन, देखें वीडियो

By धीरज मिश्रा | Updated: June 17, 2024 15:27 IST2024-06-17T15:12:57+5:302024-06-17T15:27:41+5:30

Suryabanshi Suraj: ओडिशा सरकार में मंत्री सूर्यवंशी ने दोस्तों के संग शराब पी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गई है।

Odisha Minister Suryabanshi Suraj Drinking alcohol Friends video viral Congress bjp | Suryabanshi Suraj: सूर्यवंशी सूरज ने छलकाया जाम!... कांग्रेस ने वीडियो जारी किया, यूजर के आए रिएक्शन, देखें वीडियो

Photo credit twitter

Highlightsभाजपा नेता मोहन चरण माझी ने 12 जून को ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लीसूर्यवंशी सूरजओडिशा की भाजपा सरकार में मंत्री हैंसूर्यवंशी को उच्च शिक्षा, खेल और युवा मामले, तथा ओडिया भाषा, साहित्य और संस्कृति सहित विभाग दिए गए

Suryabanshi Suraj: ओडिशा सरकार में मंत्री सूर्यवंशी ने दोस्तों के संग शराब पी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गई है। वीडियो पर कांग्रेस ने भी निशाना साधा है। कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने अपने आधिकारिक हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "यह सूर्यवंशी सूरज हैं। वे ओडिशा की भाजपा सरकार में मंत्री हैं। उनके मंत्रालय हैं, उच्च शिक्षा मंत्रालय, युवा और खेल मंत्रालय, और ओडिया भाषा, साहित्य और संस्कृति मंत्रालय।

यहां बताते चले कि वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वीडियो में शराब पीने वाले ओडिशा सरकार में मंत्री सूर्यवंशी सूरज हैं। बहरहाल, कांग्रेस के द्वारा जारी वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं। मालूम हो कि ओडिशा में नवगठित मोहन चरण माझी सरकार में सबसे युवा मंत्री हैं सूर्यवंशी सूरज।

भाजपा नेता मोहन चरण माझी ने 12 जून को ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, साथ ही अन्य लोगों ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। बीते दिनों पहले ओडिशा सरकार में विभागों का बंटवारा किया गया। सूर्यवंशी को उच्च शिक्षा, खेल और युवा मामले, तथा ओडिया भाषा, साहित्य और संस्कृति सहित विभाग दिए गए।

यूजर बोले इस्तीफा देना चाहिए

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट पर यूजरों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ लोगों ने सूर्यवंशी के इस्तीफ़े की मांग करते हुए कहा कि वे मंत्री बनने के लायक नहीं हैं, जबकि अन्य ने उनका बचाव करते हुए कहा कि शराब पीने में कुछ भी गलत नहीं है।

एक सोशल मीडिया यूजर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें वे एक टेबल पर बैठे हुए हैं और उनके पास शराब की बोतलें दिख रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ऐसे लोग शिक्षा मंत्री बनने के लायक नहीं हैं। ओडिशा सरकार को उन्हें हटा देना चाहिए। एक अन्य यूजर ने श्रीनेत की आलोचना करते हुए लिखा यह कैसा बेतुका तर्क है सुप्रिया जी, अगर कोई व्यक्ति जमीन पर बैठकर शराब का आनंद ले रहा है तो आपको इससे दिक्कत है।

सच बताओ, क्या आप शराब नहीं पीते हैं? क्या राहुल गांधी शराब नहीं पीते हैं? हां, आप लोग मेज और कुर्सी पर बैठकर पीते हैं और जो लोग जमीन पर बैठकर पीते हैं उन्हें छोटा और घिनौना समझते हैं।

Web Title: Odisha Minister Suryabanshi Suraj Drinking alcohol Friends video viral Congress bjp

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे