Video: मंत्री जी की बेटी दोस्तों के साथ निकली घूमने, बनाया ऐसा वीडियो कि हो गया वायरल, एसपी तक पहुंच गई बात
By पल्लवी कुमारी | Updated: December 18, 2019 11:29 IST2019-12-18T11:29:39+5:302019-12-18T11:29:39+5:30
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि संबलपुर जिले के हीराकुंड बांध के निषिद्ध क्षेत्र में ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास की बेटी के साथ तीनों एक्ट्रेस घूम रही हैं।

Video: मंत्री जी की बेटी दोस्तों के साथ निकली घूमने, बनाया ऐसा वीडियो कि हो गया वायरल, एसपी तक पहुंच गई बात
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास की बेटी दिपाली दास का एक वीडियो सोशस मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो पर बात इतनी आगे बढ़ गई कि मामला एसपी तक पहुंच चुका है। वीडियो में दिपाली दास को दो उड़िया एक्ट्रेस प्रक्रुति मिश्रा, एलिना सामन्त्रे के साथ देखा जा रहा है। दिपाली दास इन दोनों उड़िया एक्ट्रेस, जो कि उनकी दोस्त भी हैं उनके साथ हीराकुंड बांध के निषिद्ध क्षेत्र में घूमने गईं थी।
प्रक्रुति मिश्रा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जो वायरल हो गया और कुछ ही समय बाद इस वीडियो को हटा दिया गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि संबलपुर जिले के हीराकुंड बांध के निषिद्ध क्षेत्र में ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास की बेटी दिपाली दास इन दोनों एक्ट्रेस के साथ घूम रही हैं।
A video showing Ollywood actors Prakruti Mishra, Elina Samantray, Lovina Nayak & Deepali Das in RESTRICTED ZONE of Hirakud Dam, goes viral on social media (WATCH). Sambalpur SP seeks report from Hirakud SDPO. Deepali happens to be the daughter of #Odisha Health Minister Naba Das pic.twitter.com/QPQ6cTF31y
— OTV (@otvnews) December 16, 2019
इंडिया टूडे के मुताबिक संबलपुर के एसपी कंवर विशाल सिंह ने इस सिलसिले में हीराकुंड एसडीपीओ से रिपोर्ट मांगी है। ये तीनों दोस्त बीते शनिवार (14 दिसंबर) को हीराकुंड से बुरला तक घूमने गईं थीं। इसी दौरान रास्ते में वो लोग हीराकुंड बांध के निषिद्ध क्षेत्र में रुके और फोटो और कुछ वीडियो शूट कर पोस्ट किया। जिसे प्रक्रुति मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जो वायरल हो गया।