कढ़ाई में अपने से उलट-उलट कर बना रहे थे गोलगप्पे, यूजर ने शेयर किया तो Viral हो गया Oddly Satisfying Video

By आजाद खान | Updated: December 13, 2021 13:19 IST2021-12-13T13:15:53+5:302021-12-13T13:19:13+5:30

Oddly Satisfying के इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया है और इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं।

Oddly satisfying viral video shows golgappas cooked by themselves in kitchen pot internet become fan | कढ़ाई में अपने से उलट-उलट कर बना रहे थे गोलगप्पे, यूजर ने शेयर किया तो Viral हो गया Oddly Satisfying Video

कढ़ाई में अपने से उलट-उलट कर बना रहे थे गोलगप्पे, यूजर ने शेयर किया तो Viral हो गया Oddly Satisfying Video

Highlightsसोशल मीडिया पर Oddly Satisfying का यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को रेडिट पर 65000 अपवोट्स मिल गए हैं। एक यूजर ने कमेंट्स करते हुए इन गोलगप्पों को 'आईफूड' करार दिया है।

विश्व: आज कल सोशल मीडिया पर आपको आराम देने वाले (Oddly Satisfying) वीडियो का खूब चलन है, ऐसे में कई ऐसे नए नए वीडियो हर रोज इंटरनेट पर अपलोड होते हैं जो देखते ही देखते वायरल भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कढ़ाई में पकते गोलगप्पों को दिखाया गया है। वीडियो में यह गोलगप्पे इस तरह से बन रहे हैं जिसे लोग देख कमेंट्स किए बिना रह नहीं पाए। वीडियो को अपलोड करने वाला यूजर कभी यह सोचा भी नहीं होगा कि उसका यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आएगा और यह वायरल भी हो जाएगा। 

कुछ ऐसे पक रहे थे गोलगप्पे

वीडियो में एक साथ तीन गोलगप्पों को पकते दिखाया गया है। यह गोलगप्पे कढ़ाई में पकते-पकते अपने से उलट जाते हैं और दूसरी तरफ भी पकने लगते हैं। इसके बाद यह गोलगप्पे दूसरी तरफ भी अपनेआप पूरा पक जाते हैं। बिना किसी मदद से इन गोलगप्पों का पकना और अपने से उलट जाने को देख लोग दंग रह गए। लोगों को यह वीडियो इतना पसंद आया कि वे इसे बार बार देखते रहे और ऐसे ही यह वीडियो वायरल हो गया। आप भी देखिए यह वीडियो और बताए कि आपको यह वीडियो कैसा लगा। 

रेडिट पर छा गए गोलगप्पे

वीडियो को रेडिट पर एक यूजर ने एक दिन पहले ही पोस्ट किया है। देखते ही देखते इस वीडियो को रेडिट पर 65000 अपवोट्स मिल गए हैं। सोशल डिस्कशन फोरम रेडिट पर लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं। इस पर कमेंट्स करते हुए एक यूजर ने कहा, 'यह एक स्मार्ट फूड है, आईफूड।' वहीं एक दूसरे यूजर का कहना है कि जिस तरह से वे अपने आप पलट रहे थे, ये अपने आप में एक कमाल की बात है। 
 

Web Title: Oddly satisfying viral video shows golgappas cooked by themselves in kitchen pot internet become fan

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे